नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर उनके स्मारक शक्ति स्थल पर आयोजित समारोह में हिस्सा नहीं लिया जहां राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी एवं कांग्रेस के प्रमुख नेताओं ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी समेत अन्य गणमान्य लोगों ने इंदिरा गांधी के स्मारक पर जाकर पुष्पांजलि अर्पित की. वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने सरदार पटेल की 139वीं जयंती पर इंडिया गेट पर आयोजित ‘रन फार यूनिटी’ को हरी झंडी दिखाई.
Advertisement
राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति पहुंचे इंदिरा के स्मारक पर, नहीं पहुंचे मोदी
नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर उनके स्मारक शक्ति स्थल पर आयोजित समारोह में हिस्सा नहीं लिया जहां राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी एवं कांग्रेस के प्रमुख नेताओं ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी समेत अन्य गणमान्य […]
शक्ति स्थल स्थित समारोह स्थल पर भजन और इंदिरा गांधी के भाषण के अंश चलाये गए.इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री के आवास पर भी एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां 30 वर्ष पहले उनकी हत्या कर दी गई थी.इसे अब स्मारक के रुप में बदल दिया गया है.इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि से जुडे कार्यक्रम से सरकार के दूरी बनाने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने कहा कि इंदिरा गांधी देश के लिए जीइ’ और राष्ट्र के लिए मौत को अंगीकार किया और प्रत्येक सरकार की जिम्मेदारी है कि उनके बलिदान का सम्मान करे.
शक्ति स्थल पर कांग्रेस की ओर से आयोजित समारोह में पार्टी के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा, एम वीरप्पा मोइली, सुशील कुमार शिंदे, अहमद पटेल, भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, गुलाम नबी आजाद, दिग्विजय सिंह, और शकील अहमद भी शामिल हुए.इस अवसर पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस समिति के कई नेता भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement