25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुनियादी विद्यालयों में समायोजित होंगे शिक्षक

पटना: सूबे के बुनियादी विद्यालयों में रिक्त पदों पर नियोजित शिक्षक समायोजित किये जायेंगे. राज्य के 391 बुनियादी विद्यालयों में जहां शिक्षकों का पद खाली है, वहीं प्रखंड शिक्षक के रूप में नियोजित शिक्षकों को समायोजित किया जायेगा. जिस प्रखंड में बुनियादी विद्यालय हैं और जिस मध्य विद्यालय में छात्र के अनुपात में शिक्षक अधिक […]

पटना: सूबे के बुनियादी विद्यालयों में रिक्त पदों पर नियोजित शिक्षक समायोजित किये जायेंगे. राज्य के 391 बुनियादी विद्यालयों में जहां शिक्षकों का पद खाली है, वहीं प्रखंड शिक्षक के रूप में नियोजित शिक्षकों को समायोजित किया जायेगा. जिस प्रखंड में बुनियादी विद्यालय हैं और जिस मध्य विद्यालय में छात्र के अनुपात में शिक्षक अधिक होंगे.

उन्हें पद के साथ समायोजित किया जायेगा. जब बुनियादी विद्यालयों में संबंधित संवर्ग के शिक्षकों की बहाली होगी,तो नियोजित शिक्षकों को प्रखंड के वैसे स्कूल जहां पद रिक्त हैं,वहां भेज दिया जायेगा. नियोजित शिक्षकों के समायोजन के लिए संबंधित नियोजन इकाई के सचिव को इस संबंध में आदेश दिया गया है. मध्य विद्यालय की महिला व शारीरिक रूप से नि:शक्त शिक्षकों को छोड़ कर कनीय शिक्षकों को बुनियादी विद्यालयों में समायोजन करने की कार्रवाई की जायेगी.

बुनियादी विद्यालय के क्लास एक से पांच तक आधा और क्लास छह से आठ तक आधा शिक्षकों को समायोजित किया जायेगा. पूर्व में क्लास एक से पांच तक में तीन और क्लास छह से आठ तक में दो शिक्षकों का समायोजन करना था, लेकिन अब आवश्यकतानुसार शिक्षकों का समायोजन किया जायेगा. कुछ जिलों में शिक्षकों के समायोजन की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है और कई में जारी है. बुनियादी विद्यालयों में शिक्षकों की कमी है.

इसलिए नियोजित शिक्षकों को अस्थायी रूप से समायोजित किया जा रहा है.
ये शिक्षक भविष्य में बुनियादी विद्यालय के शिक्षक बनने का दावा नहीं कर सकेंगे. शिक्षा विभाग ने 30 जून को हाइकोर्ट में कहा था कि छह महीनों के अंदर बुनियादी विद्यालयों में शिक्षकों की कमी दूर कर ली जायेगी.
और शिक्षा के अधिकार कानून के तहत छात्रों के अनुपात में शिक्षक दिये जायेंगे. शिक्षा विभाग ने नवंबर तक बुनियादी विद्यालयों में नियोजित शिक्षकों को समायोजित करने का निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें