रांची: प्रत्याशियों के चयन के लिए भाजपा के सभी बड़े नेता दो दिनों से दिल्ली में कैंप कर रहे हैं. गुरुवार को दिल्ली में प्रदेश भाजपा कोर कमेटी की बैठक हुई.
इसमें प्रत्याशियों के नाम पर सहमति बनाने को लेकर प्रमुख नेताओं ने विचार विमर्श किया. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से तीन उम्मीदवारों के नाम तय होने के बाद इसे 31 अक्तूबर को केंद्रीय चुनाव अभियान समिति की बैठक में रखा जाये. समिति सभी पहलुओं पर विचार- विमर्श करने के बाद उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करेगी. यहीं से पहले चरण के उम्मीदवारों की घोषणा की जानी है.
प्रदेश के नेताओं ने बैठक में पार्टी की ओर से करायी गयी रायशुमारी की सूची साथ ले गये हैं. पार्टी प्रयास कर रही है कि जीतनेवाले उम्मीदवार को ही प्राथमिकता दी जाये.
इस बात का भी ध्यान रखा जा रहा है कि उम्मीदवार की छवि स्वच्छ हो. उम्मीदवार के नाम घोषित होने के बाद क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में विरोध का स्वर नहीं उभरे. बैठक में प्रदेश प्रभारी त्रिवेंद्र सिंह रावत, राष्ट्रीय महासचिव सह प्रदेश सह चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री सौदान सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास, सांसद रामटहल चौधरी, सुनील सिंह, अजरुन मुंडा, सरयू राय शामिल हुए. इधर, प्रदेश के नेताओं के साथ टिकट के कई दावेदार भी टिकट के लिए लॉबिंग करने में जुटे हैं.