13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलाराम जन्मोत्सव पर निकली शोभा यात्रा

धनबाद. श्रीश्री जलाराम भक्त मंडल ट्रस्ट ने गुरुवार को जलाराम बापा का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया. कार्यक्र म की शुरुआत शास्त्रीनगर स्थित जलाराम मंदिर में पूजा तथा आरती से हुई. सुबह दस बजे मंदिर से शोभा यात्रा निकाली गयी. श्री जलाराम महिला भजन मंडल की लक्ष्मीबेन ठक्कर के नेतृत्व में भजन एवं गरबा किया गया. […]

धनबाद. श्रीश्री जलाराम भक्त मंडल ट्रस्ट ने गुरुवार को जलाराम बापा का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया. कार्यक्र म की शुरुआत शास्त्रीनगर स्थित जलाराम मंदिर में पूजा तथा आरती से हुई. सुबह दस बजे मंदिर से शोभा यात्रा निकाली गयी. श्री जलाराम महिला भजन मंडल की लक्ष्मीबेन ठक्कर के नेतृत्व में भजन एवं गरबा किया गया. शोभा यात्रा करबला रोड, बैंक मोड़ होते हुए शास्त्रीनगर स्थित श्री कच्छ गुर्जर क्षत्रिय समाज भवन पहुंची. यहां महाप्रसाद का आयोजन किया गया. इसमें एसडीएम अभिषेक श्रीवास्तव, भाजपा जिलाध्यक्ष हरिप्रकाश लाटा सहित बड़ी संख्या में लोगों ने महाप्रसाद ग्रहण किया. कार्यक्र म में श्रीश्री जलाराम भक्ति मंडल ट्रस्ट के अध्यक्ष नितिन भट्ट, हिम्मतलाल धनानी, भरत ठक्कर, राजू रावल, जयेश पंड्या, मनोज व्यास, दीपेश याज्ञनिक, कमलेश त्रिवेदी, किशोर परमार, परेश चौहान, नितिन पटेल, लक्ष्मीकांत चावड़ा, शांताबेन ठक्कर, गीताबेन शाह, इंदुबेन त्रिवेदी, वर्षाबेन कामदार, उमाबेन रामाणी, हंसाबेन धनानी, रेखाबेन धनानी, धिरीबेन शेठ, कंचन बेन भी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें