एलडीजीए-6 भजन पेश करते कलाकार.लोहरदगा. शुभकामना छठ पूजा समिति पतरा टोली लोहरदगा ने छठ पर्व के अवसर पर भगवती जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया. रांची से मां वैष्णव शक्ति जागरण मंडली ने माता का जागरण किया. शंख नदी के तट पर आयोजित इस भक्ति जागरण में रांची से आये दिपेश चंद्रा, मिथलेश कुमार प्रकाश, गिरजा कुमारी, कृष्णा सरकार सहित अन्य कलाकारों ने भक्ति गीतों से भक्तों को रात भर झूमने को मजबूर कर दिया. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर मुख्य अतिथि एसपी चंद्रशेखर प्रसाद ने किया. उन्होंने कहा कि भक्ति में शक्ति है और इस तरह के आयोजनों से माहौल स्वच्छ होता है. छठ पूजा समिति ने जो आयोजन किया है, वह प्रशंसनीय है. लोहरदगा जिला की परंपरा काफी समृद्ध रही है और सबों को मिल कर इसका निर्वह्न करना है. मौके पर कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक गीत प्रस्तुत किये और रात भर श्रोताओं का मनोरंजन करते रहे. इस अवसर पर नरेंद्र मोहन सिन्हा थाना प्रभारी सुधीर प्रसाद साहू, छठ पूजा के अध्यक्ष दिलीप सिंह, सचिव राजेश कुमार साहू,राजू भगत, विनोद सिंह, सुरेश ठाकुर, मनोज गुप्ता, प्रभु गुप्ता, शिबू सिंह, प्रभात भगत, कमला देवी, आल्मीन अंसारी, मोहन साहू, दिगंबर साहू आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
::::3:::: भक्ति गीतों पर रातभर झूमते रहे भक्त
एलडीजीए-6 भजन पेश करते कलाकार.लोहरदगा. शुभकामना छठ पूजा समिति पतरा टोली लोहरदगा ने छठ पर्व के अवसर पर भगवती जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया. रांची से मां वैष्णव शक्ति जागरण मंडली ने माता का जागरण किया. शंख नदी के तट पर आयोजित इस भक्ति जागरण में रांची से आये दिपेश चंद्रा, मिथलेश कुमार प्रकाश, गिरजा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement