13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीरभूम हिंसा : भाजपा ने कहा, राष्ट्र विरोधी ताकतों को रोको, न कि विपक्ष को

कोलकाता : हिंसा प्रभावित बीरभूम में प्रवेश निषिद्ध किए जाने पर भाजपा ने आज तृणमूल कांग्रेस सरकार पर अपना हमला तेज करते हुए कहा कि विपक्ष को रोकने की बजाय उसे पश्चिम बंगाल में सक्रिय ‘‘राष्ट्र विरोधी बलों पर रोक लगाने’’ में अपनी उर्जा का इस्तेमाल करना चाहिए. बीरभूम जिले के मकरा जाने के लिए […]

कोलकाता : हिंसा प्रभावित बीरभूम में प्रवेश निषिद्ध किए जाने पर भाजपा ने आज तृणमूल कांग्रेस सरकार पर अपना हमला तेज करते हुए कहा कि विपक्ष को रोकने की बजाय उसे पश्चिम बंगाल में सक्रिय ‘‘राष्ट्र विरोधी बलों पर रोक लगाने’’ में अपनी उर्जा का इस्तेमाल करना चाहिए.

बीरभूम जिले के मकरा जाने के लिए पार्टी की तीन सदस्यीय टीम का नेतृत्व कर रहे भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि राज्य के गृह विभाग ने उनसे आगे न बढने के लिए कहा है क्योंकि वहां निषेधाज्ञा लागू है, लेकिन वे अपनी योजना नहीं बदलेंगे.

नकवी ने कहा, ‘‘जब हमें इस बारे में सूचित किया गया तो हमने अपने कार्यक्रम पर आगे बढने का फैसला किया और यदि हमें गिरफ्तार किया गया तो हमें इसका डर नहीं है.’’ मकरा में तृणमूल कांग्रेस और भाजपा समर्थकों के बीच गत सोमवार को हुई झडप में तीन लोगों की मौत हो गई थी.

क्षेत्र में सोमवार से निषेधाज्ञा लगी होने का हवाला देते हुए कल भाजपा, कांग्रेस और माकपा की टीमों को गांव में घुसने से रोक दिया गया था.

नकवी ने राज्य सरकार से कहा कि वह राष्ट्र विरोधी ताकतों से मजबूती से निपटे। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘तृणमूल कांग्रेस सरकार आतंकवादियों और माफिया का पर्यायवाची है और वह राष्ट्रविरोधी ताकतों को आतंकी गतिविधियों के लिए बंगाल की जमीन का इस्तेमाल करने दे रही है.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें