नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लोगों को छठ पूजा के अवसर पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि सूर्य देवता से आशीर्वाद मांगते समय वे सभी स्वच्छ भारत का संकल्प लें.
छठ पर्व के पावन त्यौहार पर आप सभी को शुभकामनाएं। सूर्य देव की ऊर्जा और प्रकाश, राष्ट्र को, और हम सब के जीवन को ऊर्जावान बनाते रहें।
— Narendra Modi (@narendramodi) October 29, 2014
सूर्य को अर्घ्य देते समय जीवन में स्वच्छता, पवित्रता और प्रकृति में आस्था अपनाने के साथ साथ हम “स्वच्छ भारत” का भी आज संकल्प ले |
— Narendra Modi (@narendramodi) October 29, 2014
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, छठ पूजा के शुभ अवसर पर मेरी ओर से बधाई. भगवान सूर्य का आशीर्वाद आपके जीवन को आनंद, शांति और समृद्धि से रोशन कर दे. उन्होंने कहा, सूर्य के समक्ष शीश झुकाते हुए, हमें स्वच्छता, पवित्रता और प्रकृति में विश्वास के साथ-साथ स्वच्छ भारत का भी संकल्प लेना चाहिए. छठ पूजा का यह त्यौहार बिहार समेत विभिन्न राज्यों में पूरे उत्साह के साथ मनाया जाता है. आज दिल्ली में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है.