रांची/नामकुम/गिरिडीह: आगामी विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी चयन को लेकर भाजपा की ओर रायशुमारी की गयी. राज्य के 14 लोकसभा क्षेत्र में 81 सीटों को लेकर रायशुमारी हुई. विधानसभा क्षेत्र में रहनेवाले भाजपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने अपनी पसंद के तीन उम्मीदवारों का नाम दिया. नामकुम और गिरिडीह में हुई रायशुमारी में जम कर हंगामा हुआ.
रांची लोकसभा क्षेत्र में पड़नेवाले छह विधानसभा सीट को लेकर नामकुम महिलौंग स्थित सरला बिड़ला स्कूल में रायशुमारी हुई. यहां पर हटिया, रांची, सिल्ली, कांके, खिजरी और ईचागढ़ विधानसभा को लेकर कार्यकर्ताओं ने अपनी राय दी. कांके विधानसभा के लिए वोटिंग के दौरान जम कर हंगामा हुआ. रायशुमारी स्थल रणक्षेत्र में तब्दील हो गया.
यहां पर वोटिंग की प्रक्रिया दिन के लगभग 11 बजे शुरू हुई. सबसे पहले सिल्ली विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी के लिए पदाधिकारियों ने वोट डाला. इसके बाद खिजरी विधानसभा के लिए वोट डाले गये. कांके विधानसभा के लिए वोटिंग के दौरान उस वक्त हंगामा शुरू हो गया, जब कांके मंडल के महेंद्र जायसवाल, देवेंद्र स्वामी के पक्ष में वोट डालने के लिए मंडल पदाधिकारियों पर दबाव डाल रहे थे. इस बात का विरोध कांके मंडल अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने किया. इसके बाद बात बढ़ने लगी. मारपीट की नौबत आ गयी. वहीं, दूसरी ओर नगड़ी मंडल अध्यक्ष चूड़ामणि महतो ऑब्जर्बर शैलेंद्र सिंह व जिला महामंत्री अजय तिवारी के साथ बदसलूकी की. माहौल बिगड़ता देख कर पार्टी के वरीय नेताओं ने हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया. रांची लोकसभा क्षेत्र के लिए सांसद पीएन सिंह, डॉ प्रह्लाद वर्णवाल और शैलेंद्र सिंह को ऑब्जर्वर बनाया गया था.
इधर, गिरिडीह में भी रायशुमारी के दौरान जम कर हंगामा हुआ. कार्यकर्ताओं को जैसे ही सूचना मिली कि बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो भाजपा में शामिल हो गये हैं. कार्यकर्ताओं ने विरोध करना शुरू कर दिया. उन्होंने ऑब्जर्वर के सामने विरोध किया. कागज फाड़ दिये. यहां पर गिरिडीह, टुंडी, बाघमारा, गोमिया, गांडेय, डुमरी और बेरमो विधानसभा सीट के लिए रायशुमारी की जा रही थी. सांसद बीडी राम, बालमुकुंद सहाय, भूपेन साहू, दुखा भगत ऑब्जर्वर के तौर पर उपस्थित थे. नाराज कार्यकर्ता इनकी बात को भी नहीं सुन रहे थे. उनका कहना था कि जब झाविमो विधायक को शामिल करना है, तो रायशुमारी कराने का कोई औचित्य नहीं है. यह महज एक छलावा है और कार्यकर्ताओं को दिग्भ्रमित किया जा रहा है. इसके अलावा भाजपा की ओर से खूंटी, लोहरदगा, पलामू, चतरा, हजारीबाग, धनबाद, कोडरमा, जमशेदपुर, चाईबासा, दुमका, गोड्डा, राजमहल लोकसभा क्षेत्र में भी रायशुमारी हुई.