फोटो अंगरेज के फोल्डर में कैप्सन : – तत्काल पांच हजार उपभोक्ता एजेंसी से जोड़े गये – आने वाले दिनों में 20 हजार नये उपभोक्ताओं को जोड़ने की योजना- बाबा इंडेन की पहली उपभोक्ता बनी रितु यादव, चीफ एरिया मैनेजर ने सौंपा नया खाता संवाददाता, देवघरसर्कुलर रोड स्थित साकेत विहार मुहल्ले में मंगलवार को बाबा इंडेन गैस एजेंसी की शुरुआत हुई. इंडेन के चीफ एरिया मैनेजर (झारखंड) उदय कुमार ने फीता काट कर इस नये एजेंसी का उदघाटन किया. उन्होंने कहा कि ग्राहकों की सुविधा के मद्देनजर इस नये एजेंसी की शुरुआत की गयी है. तत्काल इसके माध्यम से लगभग पांच हजार उपभोक्ताओं को गैस सिलिंडर प्रदान किया जायेगा. उसके बाद 20 हजार नये ग्राहकों को एजेंसी से जोड़े जाने की योजना है. चीफ एरिया मैनेजर ने बाबा इंडेन एजेंसी की प्रोपराइटर रितु यादव को एजेंसी के पहले उपभोक्ता के तौर पर नया खाता प्रदान किया. मौके पर बेलहर विधायक गिरधारी यादव, चकाई के पूर्व विधायक फाल्गुनी प्रसाद यादव, कटोरिया के पूर्व विधायक राजकिशोर उर्फ पप्पू यादव, इंडेन के संप एरिया मैनेजर संतोष कुमार, एसबीआइ के सहायक महाप्रबंधक रश्मिरथी सिंह, डॉक्टर जीपी बरनवाल, प्रो फणीभूषण यादव, मां तारा एजेंसी के रामप्रवेश राम, अशोक यादव, रढि़या के मुखिया राजकिशोर प्रसाद यादव, एलजी के डिस्ट्रीब्यूटर जवाहर सिंह, चंद्रमौली सिंह, प्रमुख बेचू यादव, अजय यादव, मणिकांत यादव, कृष्णा सिंह यादव आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
चीफ एरिया मैनेजर ने किया बाबा इंडेन गैस एजेंसी का उदघाटन
फोटो अंगरेज के फोल्डर में कैप्सन : – तत्काल पांच हजार उपभोक्ता एजेंसी से जोड़े गये – आने वाले दिनों में 20 हजार नये उपभोक्ताओं को जोड़ने की योजना- बाबा इंडेन की पहली उपभोक्ता बनी रितु यादव, चीफ एरिया मैनेजर ने सौंपा नया खाता संवाददाता, देवघरसर्कुलर रोड स्थित साकेत विहार मुहल्ले में मंगलवार को बाबा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement