21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीखते रहेंगे, तो जवान रहेंगे : पशुपतिनाथ

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरभारत सरकार श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के क्षेत्रीय निदेशालय के तत्वावधान में मंगलवार को टाटानगर रेलवे इलेक्ट्रिक लोको शेड में स्व अंंत:शक्ति की खोज विषय पर सेमिनार आयोजित किया गया. सेमिनार को संबोधित करते हुए केंद्रीय श्रमिक शिक्षा बोर्ड के शिक्षा अधिकारी पशुपतिनाथ साह ने कहा कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती […]

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरभारत सरकार श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के क्षेत्रीय निदेशालय के तत्वावधान में मंगलवार को टाटानगर रेलवे इलेक्ट्रिक लोको शेड में स्व अंंत:शक्ति की खोज विषय पर सेमिनार आयोजित किया गया. सेमिनार को संबोधित करते हुए केंद्रीय श्रमिक शिक्षा बोर्ड के शिक्षा अधिकारी पशुपतिनाथ साह ने कहा कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती है. सीखते रहने से आप जवान और क्रियाशील रहेंगे. सीखना छोड़ देने से बुढ़ापा वाली स्थिति हो जायेगी. उन्होंने कहा कि समाज के लोगों को रेल से निरंतरता सीखने की जरूरत है. उन्होंने रेलकर्मियों को उनके अंदर की क्वालिटी पहचानने और उसे बेहतर बनाने के लिए पांच सरल उपाय बताये. उन्होंने सीखने का सबसे बढि़या रास्ता कार्य को करके सीखना बताया. उन्होंने कहा कि जीवन को एक अवसर समझकर उत्कृष्टता के साथ जीयंे. आरामदायक दायरे से बाहर निकलने की भावना काफी प्रेरणादायक है. विचार जैविक क्रियाओं का स्टार्टर स्वीच की तरह है. उन्होंने कहा कि आपकी सफलता की राह अगर अवरोध मुक्त है, तो यह ऊंचाइयुक्त नहीं होगी. आपकी मंजिल पर पहुंचने में दिक्कत तय है. इसलिए परेशानियों से घबरायें नहीं. इस मौके पर इलेक्ट्रिक लोको शेड के मुख्य अनुदेशक ललित मोहन मोहंती ने केंद्रीय श्रमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा चलाये जा रहे अभियान की प्रशंसा की. धन्यवाद ज्ञापन के धरमा राव ने किया. सेमिनार में में 130 रेल अधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें