फ्लैग – नहीं होगा नीलोफर का असर, मौसम रहेगा साफ -व्रती कर सकेंगे अस्ताचलगामी व उदीयमान सूर्य का दर्शन-छठी मइया के आगे नीलोफर नतमस्तकलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर महापर्व छठ के दिन व्रतियों को सूर्यदेव के दर्शन में बादल बाधक नहीं बनेंगे. मौसम विभाग के अनुसार सिटी में छठ के दिन धूप खिली रहेगी और मौसम साफ रहेगा. तापमान में गिरावट आयेगी, इस कारण शाम ढलने पर अधिक ठंड महसूस की जायेगी. निलोफर का असर नहींमौसम विभाग के अनुसार शहर व राज्य पर नीलोफर तूफान का खास प्रभाव नहीं पड़ेगा. मध्य प्रदेश में हवा के निम्न दबाव का असर खत्म हो गया है. वहीं पाकिस्तान की ओर चले तूफान नीलोफर का प्रभाव गुजरात तक ही सीमित रहने की संभावना है. इस कारण शहर पर इस तूफान का खासा असर नहीं होगा.सूर्यास्त 05:10, गुरुवार को सूर्योदय 05:48 बजेपहले अर्घ्य के दिन बुधवार (29 अक्तूबर) की शाम में सूर्यास्त का समय 05.10 बजे है. अत: इससे पहले अस्ताचलगामी सूर्यदेव को अर्घ्य अर्पित किया जा सकेगा. दूसरे दिन गुरुवार (30 अक्तूबर) को उदीयमान भास्कर को अर्घ्य अर्पित करने के लिए पौने छह बजे के बाद तक इंतजार करना होगा. इस दिन सूर्योदय का समय प्रात: 05.48 बजे है.पारा 20॰ के आसपासमौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को मौसम अपेक्षाकृत अधिक ठंडा रहने की संभावना है. मंगलवार को न्यूनतम तापमान 20.0 और अधिकतम 30.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बुधवार को न्यूनतम तापमान 18.0 से 20.0 और अधिकतम 30.0 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना है. इस दौरान हल्के बादल भी देखे जा सकते हैं, जिससे धूप नरम होगी.
Advertisement
बादलों में नहीं छुपेंगे सूर्यदेव
फ्लैग – नहीं होगा नीलोफर का असर, मौसम रहेगा साफ -व्रती कर सकेंगे अस्ताचलगामी व उदीयमान सूर्य का दर्शन-छठी मइया के आगे नीलोफर नतमस्तकलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर महापर्व छठ के दिन व्रतियों को सूर्यदेव के दर्शन में बादल बाधक नहीं बनेंगे. मौसम विभाग के अनुसार सिटी में छठ के दिन धूप खिली रहेगी और मौसम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement