23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड) फ्लैग-कोल इंडिया का स्थापना दिवस एक को, कई कार्यक्रम होंगे

हेडिंग-200 कर्मियों को दी जायेगी पदोन्नति एसीसी की बैठक में हुआ फैसला आठ को सयाल में लगेगा आनंद मेला 28बीएचयू-8-बैठक में उपस्थित लोग.उरीमारी.बरका-सयाल क्षेत्र क्षेत्रीय सलाहकार समिति (एसीसी) की बैठक मंगलवार को सयाल स्थित जीएम ऑफिस के सभागार में महाप्रबंधक आइसी मेहता की अध्यक्षता में हुई. बैठक में तय हुआ कि एक नवंबर को कोल […]

हेडिंग-200 कर्मियों को दी जायेगी पदोन्नति एसीसी की बैठक में हुआ फैसला आठ को सयाल में लगेगा आनंद मेला 28बीएचयू-8-बैठक में उपस्थित लोग.उरीमारी.बरका-सयाल क्षेत्र क्षेत्रीय सलाहकार समिति (एसीसी) की बैठक मंगलवार को सयाल स्थित जीएम ऑफिस के सभागार में महाप्रबंधक आइसी मेहता की अध्यक्षता में हुई. बैठक में तय हुआ कि एक नवंबर को कोल इंडिया का स्थापना दिवस मनाया जायेगा. मुख्य कार्यक्रम सयाल के महाप्रबंधक कार्यालय परिसर में आयोजित किया जायेगा. इस अवसर पर झंडोत्तोलन किया जायेगा. प्रक्षेत्र के भुरकुंडा, उरीमारी, सयाल, सौंदा डी, बिरसा व सेंट्रल सौंदा में भी झंडोत्तोलन करने के बाद मजदूरों के बीच मिठाई का वितरण किया जायेगा. समारोह को लेकर जीएम कार्यालय समेत परियोजना कार्यालयों को रंग-बिरंगे विद्युत बल्बों से सजाया जायेगा. बैनर-पोस्टर भी लगाये जायेंगे. सभी परियोजनाओं से पांच श्रेष्ठ कामगारों का नाम जीएम कार्यालय में मंगाया जायेगा व उन्हें पुरस्कृत किया जायेगा. बैठक में एजीएम केपी सिंह, वीएसपी सिन्हा, आरके डोरा, आइडीपी सिंह, संजय कुमार, के रामास्वामी, पीओ पीके सिन्हा, जेएन गुप्ता, जेडी घोष, यूनियन के विंध्याचल बेदिया, दिलीप यादव, सुखदेव प्रसाद, एसएन झा, सतीश सिन्हा, अशोक शर्मा, देवेंद्र सिंह, अर्जुन सिंह, शिवशंकर सिंह आदि उपस्थित थे. आनंद मेला में लक्की ड्रा का आयोजन : आठ नवंबर को सयाल के आंबेडकर मैदान में लेडिज क्लब द्वारा आनंद मेला लगाया जायेगा. मेला में विभिन्न तरह के पकवान समेत अन्य उत्पाद बिक्री के लिए रखे जायेंगे. लक्की ड्रा का भी आयोजन किया जायेगा. इसके लिए 50 रुपये का कूपन रहेगा. प्रथम पुरस्कार के तौर पर होंडा स्कूटी, द्वितीय लैपटॉप, तृतीय एलइडी टीवी, चतुर्थ फ्रिज समेत अन्य उपहार दिये जायेंगे. प्रमोशन की प्रक्रिया शुरू : स्थापना दिवस के अवसर पर प्रक्षेत्र के लगभग दो सौ कर्मियों को पदोन्नति का लाभ दिया जायेगा. यूनिट के कार्यालयों में जीएम व पीओ द्वारा प्रमोशन लेटर दिया जायेगा. प्रमोशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इधर, एसीसी की बैठक में क्षेत्र के अस्पतालों की बदहाली का मामला उठाया गया. निर्णय लिया गया कि नवंबर माह में एसीसी, संबंधित परियोजना के पीओ, एरिया मेडिकल ऑफिसर व जीएम बैठ कर अस्पतालों की बदहाली को दूर करने पर चर्चा करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें