गया : गया जंकशन से रविवार की रात गश्ती के दौरान जीआरपी प्रेमी युगल को पकड़ कर रेल थाने ले गयी. युवक-युवती स्टेशन परिसर में संदिग्ध रूप से घूम रहे थे. पकड़ा गया युवक नवादा जिले का रहनेवाला है, जबकि युवती ओडि़शा की है. इस प्रेम कहानी का दिलचस्प पहलू यह युवक-युवती फेसबुक पर दोस्त बने, उनमें प्यार हुआ और बात शादी तक पहुंच गयी. लेकिन, दोनों एक बार भी नहीं मिले. युवक के बुलावे पर युवती गया पहुंची थी.
रेल थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने बताया कि ओडि़शा के खुर्दा जिले के होडो गिरि की रहनेवाली युवती व नवादा जिले के कादरीगंज थाना क्षेत्र के आंती का रहनेवाला युवक कुछ महीने पहले सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर दोस्त बने. समय बीतने के साथ फेसबुक के साथ-साथ दोनों मोबाइल पर भी बात करने लगे. घनिष्ठता इतनी बढ़ी कि एक-दूसरे को देखे बिना दोनों ने फेसबुक व मोबाइल पर अपने प्यार का इजहार किया. दोनों ने शादी करने का फैसला किया.
युवक ने युवती को मिलने के लिए गया जंकशन पर बुलाया था. दो दिन पहले लड़की अपने माता-पिता से यह कह कर घर से निकली कि दोस्त से मिलने जा रही है. रविवार की रात वह ट्रेन से गया जंकशन पहुंची. मोबाइल में लोड फोटो से प्रेमी युगल ने एक-दूसरे को पहचाना.