लंदन : ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन की सुरक्षा में उस समय एक बडी चूक हो गयी जब 28 वर्षीय एक व्यक्ति दौडा-दौडा आया और उनसे टकरा गया. पुलिस के अनुसार लीड्स में कैमरन सिविक हॉल से बाहर निकले ही थे कि 28 वर्षीय एक व्यक्ति जॉगिंग करते हुए आया और उनसे टकरा गया.
कैमरन को वहां से ले जाया गया. उन्हें कोई चोट नहीं लगी. पुलिस के अनुसार प्रधानमंत्री की सुरक्षा टीम के एक सदस्य ने हस्तक्षेप किया और उस व्यक्ति को एकतरफ किया. प्रधानमंत्री उनके इंतजार में खडे वाहन में सवार हो गए. उस व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया और बाद में छोड दिया गया.
पुलिस का कहना है कि वह व्यक्ति जॉगिंग कर समीप के जिम में जा रहा था. वेस्ट योर्कशायर पुलिस ने बाद में ट्वीट किया कि कोई खतरा नहीं था. पुलिस ने कहा, ‘‘कुछ भी अशुभ नहीं, बस एक व्यक्ति गलत समय में गलत स्थान पर पहुंच गया. ’’