नोवामुंडी : लघु उद्योग मंत्री कलराज मिश्रा ने कहा कि झारखंड को विकसित प्रदेश बनाना है, तो भाजपा को पूर्ण बहुमत दें. संसाधनों पर आधारित उद्योग धंधे विकसित किये जायेगे, ताकि लोगों को रोजगार मिल सके. युवाओं को रोजगार के नये अवसर पैदा कर जोड़ना है, ताकि युवा हिंसा के मार्ग पर नहीं जा सकें. वह संग्रामसाई मैदान में आयोजित जगन्नाथपुर विस बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.
मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि झारखंड बना, लेकिन क्षेत्र के लोगों की न दशा बदली, न ही दिशा. आत्मसम्मान व स्वाभिमान से जीने का हक मिले. इसी प्रतिबद्धता के साथ भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनानी है.
इसके लिए कार्यकर्ता बूथ स्तर पर तैयारी करें. उन्होंने कहा कि अबकी बार झारखंड में भाजपा की बहुमत की सरकार बनाने का संकल्प कार्यकर्ता को लेना है. देश की निगाह में झारखंड का सम्मान गिरा है. उन्होंने कहा कि तमाम संसाधनों के बावजूद जगन्नाथपुर विस क्षेत्र उपेक्षित रहा है. उन्होंने घोषणा की कि भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी तो इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट की पढ़ाई करने वाले छात्रों का खर्च सरकार उठायेगी. बूथ स्तर के कार्यकर्ता मतदाताओं को समझायें: सीपी सिंह : रांची के भाजपा विधायक सीपी सिंह ने कहा कि बूथ स्तर के कार्यकर्ता जनता को समझायें. हरेक व्यक्ति को भूमिका निभाने की जरूरत है.