12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके… बरगड्डा-बहिमर पुल बना दुर्घटना जोन

27 हैज 9 में इसी पुल पर हो रही है हर दिन सड़क दुर्घटना.कटकमसांडी. कटकमसांडी-हजारीबाग मार्ग के बहिमर-बरगड्डा चौक के पनसलवा बरगद के पास एक साल पूर्व नये पुल का निर्माण किया गया है. पुल बना है, पर पुल के दोनों किनारों में गड्ढा बना है. प्रत्येक दिन इसी गड्ढे में दुर्घटना हो रही है. […]

27 हैज 9 में इसी पुल पर हो रही है हर दिन सड़क दुर्घटना.कटकमसांडी. कटकमसांडी-हजारीबाग मार्ग के बहिमर-बरगड्डा चौक के पनसलवा बरगद के पास एक साल पूर्व नये पुल का निर्माण किया गया है. पुल बना है, पर पुल के दोनों किनारों में गड्ढा बना है. प्रत्येक दिन इसी गड्ढे में दुर्घटना हो रही है. कटकमसांडी अंचल के नाजीर अरविंद कुमार की मौत इसी पुल के गड्ढे में हुई. प्रखंड के प्रधान सहायक जगदीश प्रसाद भी इसी पुल के पास घायल हुए. इस तरह से बलबल, दुआरी, चतरा, गिद्धौर, कटकमसांडी, बरगड्डा,कंडसार के दर्जनांे लोग इसी पुल के पास दुर्घटना के शिकार हुए. फिर भी प्रशासन आज तक इस गड्ढे को समतल नहीं करा पाया. बरगड्डा मुखिया कैलाश राम, पंसस प्रदीप राम, लीलो यादव, योगेंद्र यादव, किशोरी राम समेत दर्जनों लोगों ने प्रशासन से गड्ढे की मरम्मत करने की मांग की है. जिससे दुर्घटना में किसी की मौत न हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें