मुंबई : हरियाणा सरकार द्वारा संभावित जांच की आशंका के बीच रीयल्टी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी डीएलफ का शेयर आज के कारोबार में करीब आठ प्रतिशत लुढका.
बंबई शेयर बाजार में सुबह के कारोबार के दौरान डीएलएफ का शेयर गिरकर 109.80 रपये पर पहुंच गया. इससे पहले इस महीने सेबी द्वारा कंपनी और छह अन्य को तीन साल के लिए पूंजी बाजार से प्रतिबंधित करने के आदेश के बाद कंपनी का शेयर एक कारोबार सत्र में 28 प्रतिशत लुढक गया था.
सेबी के आदेश को डीएलएफ ने सैट में चुनौती दी है जिसने अगली सुनवाई की तारीख 30 अक्तूबर तय की है. शपथ लेने के कुछ घंटे के भीतर हरियाणा के दो नए मंत्रियों ने कहा कि भाजपा सरकार कथित भूमि घोटाले की पूरी जांच की जाएगी और किसी को नहीं बख्शा जाएगा, चाहे वह राबर्ट वाड्रा हों या पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा. राबर्ट वाड्रा और डीएलएफ के बीच भूमि संबंधी सौदे में कथित अनियमितता संबंधी खबरें आई हैं.
हरियाणा में भाजपा के लिए चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राज्य में कथित जमीन घोटाले को निशाने पर रखा. हालांकि कांग्रेस ने नए मंत्रियों की टिप्पणियों की अलोचना की है और कहा है कि ऐसे बयानों से हरियाणा सरकार का दंभ जाहिर होता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.