22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर में बनाते थे नकली परिचय पत्र, आठ गिरफ्तार

कोलकाता : फर्जी परिचय पत्र, बैंक का चेक, पैन कार्ड, आधार कार्ड व जन्म प्रमाण पत्र बना कर लोगों को ठगने के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ है. पुलिस ने एक बांग्लादेशी सहित आठ लोगों को गिरफ्तार कर बड़ी मात्र में नकली प्रमाण पत्र, कंप्यूटर व प्रिंटर जब्त किये हैं. पुलिस से मिली जानकारी […]

कोलकाता : फर्जी परिचय पत्र, बैंक का चेक, पैन कार्ड, आधार कार्ड व जन्म प्रमाण पत्र बना कर लोगों को ठगने के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ है. पुलिस ने एक बांग्लादेशी सहित आठ लोगों को गिरफ्तार कर बड़ी मात्र में नकली प्रमाण पत्र, कंप्यूटर व प्रिंटर जब्त किये हैं. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, राजारहाट के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में नकली चेक जमा कर 97 हजार रुपये निकालने के मामले में असादुरजमां, दीपंकर रुद्र, साहेब दास और तापस कर्मकार को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से नकली मतदाता परिचय पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड व ढेर सारे अन्य नकली महत्वपूर्ण कागजात बरामद किये गये हैं. तलाशी के दौरान आरोपियों के घर से नकली रबड़ स्टांप, कंप्यूटर-प्रिंटर भी बरामद किये गये हैं.

पुलिस ने बताया कि 27 जुलाई को राजारहाट की एसबीआइ शाखा में अमित विश्वास नाम से एक व्यक्ति ने नकली चेक जमा कर जगदीश प्रसाद दास के अकांउट से 97 हजार 400 रुपये निकाल लिये. जगदीश ने इसकी शिकायत बैंक से की. बैंक ने जांच के बाद चेक पर हस्ताक्षर नकली पाया. बैंक के कार्यकारी अधिकारी जीतेंद्र गुप्ता व ग्राहक जगदीश प्रसाद दास ने राजारहाट थाने में अमित विश्वास के खिलाफ जालसाजी की शिकायत दर्ज करायी. पुलिस को जांच में पता चला कि अमित विश्वास का असली नाम असादुरजमां है. पुलिस ने उसे बारासात इलाके से आठ अक्तूबर को गिरफ्तार किया. पूछताछ के बाद जानकारी मिली कि असादुर बांग्लादेश के सातखीरा का रहनेवाला है.

वह सात साल से अवैध तरीके से बारासात के मध्यमग्राम में रह रहा था. वह जालसाजी का नेटवर्क चला रहा था. पुलिस ने उसके सहयोगी दमदम कैंट के रहनेवाले दीपंकर रूद्र को 21 अक्तूबर को धर दबोचा. उसके घर से बड़ी मात्रा में नकली परिचय पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और रबड़ स्टांप बरामद किये गये. बाद में धंधे से जुड़े साहेब दास और तापस कर्मकार को 23 अक्तूबर को मध्यमग्राम इलाके से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने इनके घरों से भी नकली कागजात सहित कंप्यूटर, प्रिंटर और अन्य मशीन बरामद की. पुलिस को आशंका है कि ये सभी आरोपी बांग्लादेशी घुसपैठियों से रुपये लेकर उन्हें नकली मतदाता परिचय पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस मुहैया कराते थे.

उधर, नकली मतदाता परिचय पत्र व जन्मप्रमाण पत्र बनाने के आरोप में स्वरुपनगर और बसीरहाट थाना पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में बारासात के एएसपी भास्कर मुखर्जी ने बताया कि स्वरुपनगर और बसीरहाट थाना इलाके से पुलिस ने अभियान चला कर चार लोगों के पास से नकली मतदाता परिचय पत्र, जन्म प्रमाण पत्र और कई रबर स्टांप बरामद किये हैं. इन चारों से इस संबंध में पूछताछ की जा रही है.

14 लाख 90 हजार के नकली नोट बरामद

मालदा : बीएसएफ ने 14 लाख 90 हजार रुपये के नकली नोट बरामद किये हैं. नकली नोटों को कालियाचक थाना पुलिस के हाथों सौंप दिया गया. बीएसएफ सूत्रों के अनुसार, रविवार तड़के सीमा पर गश्त लगाते वक्त शशानी गांव के निकट तार के घेरे के पास से एक बैग मिला. जवानों ने पहले लाठी से बैग की जांच कर पता लगाया कि बैग में कोई विस्फोटक तो नहीं है. बाद में निश्चित होने के बाद जवानों ने बैग खोल कर देखा कि उसके भीतर नकली नोटों का बंडल है. सभी नोट 500 व हजार के थे.एक अधिकारी ने बताया कि बर्दवान विस्फोट कांड के बाद से मालदा के भारत-बांग्लादेश सीमा पर निगरानी व सतर्कता बढ़ा दी गयी है. जिस कारण नकली नोटों के तस्कर उस पास से इस पार नोट लेकर नहीं आ पा रहे हैं.

तस्करों द्वारा उस पार से इस पास नकली नोट भरती बैग फेंक दिया जा रहा है. मौका मिलते ही इस पार के नकली नोट के तस्कर वाले बैग लेकर भागने की योजना बना रहे हैं, लेकिन बीएसएफ की सख्ती के कारण यह प्रयास भी नाकामयाब हो रहा है. बीते एक महीेन में बीएसएफ ने करीब 60 लाख रुपये के नकली नोटों को बरामद किया और सात तस्करों को गिरफ्तार किया. जिला पुलिस ने एक महीने में करीब एक करोड़ रुपये के नकली नोट जब्त किये व 19 लोगों को गिरफ्तार किया.

आज आयेंगे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार

कोलकाता : खागड़ागढ़ विस्फोट से पश्चिम बंगाल में आतंकियों के नेटवर्क का खुलासा होने के बाद केंद्र सरकार ने मामले को गंभीरता से लिया है. नरेंद्र मोदी सरकार ने एनआइए के महानिदेशक शरद कुमार के दौरे के बाद अब खगड़ागढ़ विस्फोट कांड की जांच के लिए सोमवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को पश्चिम बगाल के दौरे पर भेजने का निर्णय लिया है. उनके साथ राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के महानिदेशक जयंत नारायण चौधरी व आइबी के प्रमुख आसिफ इब्राहिम भी रहेंगे. वे बर्दवान के खागड़ागढ़ विस्फोट स्थल का दौरा करेंगे.

उनके साथ विस्फोट की जांच कर रही एनआइए के वरिष्ठ अधिकारी, खुफिया एजेंसी रॉ तथा आइबी के वरिष्ठ अधिकारी भी रहेंगे. डोभाल सबसे पहले राज्य सचिवालय नवान्न भवन में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगे. प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रमुख सुरक्षा सलाहकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश लेकर आ रहे हैं. वह मुख्यमंत्री से जांच में पूरा सहयोग करने की अपील करेंगे, ताकि सीमावर्ती इलाके में अल-कायदा के ठिकानों को नष्ट किया जा सके.

खागड़ागढ़ विस्फोट कांड में राज्य सरकार के विरोध के मद्देनजर डाभोल सुश्री बनर्जी को पूरी स्थिति की संवेदनशीलता से अवगत करायेंगे. डाभोल बर्दवान के साथ-साथ मुर्शिदाबाद के आतंकी ठिकानों का भी दौरा कर सकते हैं जहां जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) ने अपना नेटवर्क बनाया था. गौरतलब है कि एनआइए प्रमख शरद कुमार के दौरे के दौरान खुलासा हुआ था कि पश्चिम बंगाल में 180 बांग्लादेशी जेएमबी के साथ मिल कर काम कर रहे हैं.

अल-कायदा के साथ मिल कर बांग्लादेश और भारत में हमले की योजना बना रहे थे. रिपोर्ट के अनुसार बांग्लादेशी नागरिक अनीसुर व मुफज्जल हुसैन को इस आतंकी योजना के पीछे मास्टरमाइंड माना गया है. डाभोल गिरफ्तार दो आतंकी महिलाओं से प्राप्त जानकारी भी लेंगे. उन महिलाओं ने पश्चिम बंगाल में आतंकी नेटवर्क की बात स्वीकार की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें