होटल अशोका इंटरनेशनल में आयोजित बैठक लेखा-जोखा प्रस्तुतगिरिडीह. रोटरी गिरिडीह ग्रेटर ने रविवार को होटल अशोका इंटरनेशनल में एक बैठक का आयोजन किया. इसकी अध्यक्षता रोटरी गिरिडीह ग्रेटर के अध्यक्ष अभिषेक छापरिया ने की. मौके पर उपस्थित नीलकमल भरतिया ने मुख्य अतिथि डिस्ट्रक्टि गवर्नर संजय खेमका, उनकी धर्मपत्नी मीनाक्षी व असिस्टेंट गवर्नर शंभु जैन का क्लब में अभिनंदन किया गया. सचिव सुबोध मोदी ने वर्ष 2014-15 में क्लब द्वारा किये गये कार्यों का ब्योरा दिया. अस्पताल निर्माण की ओर अग्रसर : बताया गया कि रोटरी गिरिडीह ग्रेटर एक अत्याधुनिक अस्पताल निर्माण की ओर अग्रसर है. कहा : ग्रामीण इलाकों में मेडिकल हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन जनवरी माह में किया जायेगा. वातानुकूलित एंबुलेंस का सफल परिचालन हो रहा है. विभिन्न ग्रामीण इलाकों में शौचालय निर्माण की योजना बनायी गयी है. मौके पर संजय खेमका ने अपने उदगार से उपस्थित सदस्यों का मार्ग निर्देशन किया और रोटरी के प्रति लोगों में आस्था बढ़ाने की अपील की. धन्यवाद ज्ञापन आरबी रघुनंदन ने किया. मौके पर कई लोग मौजूद थे. बॉक्स:::रोटरी गिरिडीह ग्रेटर ने जो काम कियाकांवरिया सेवा शिविर में डेढ़ सौ का प्राथमिक उपचार छात्रों के बीच एड्स के प्रति जागरूकता नि:शुल्क दंत जांच शिविर करीब डेढ़ सौ बच्चों की दंत जांच नि:शुल्क टूथ ब्रश व पेस्ट का वितरणरोटरी क्लब गुमला द्वारा निर्धन पम्मी को नि:शुल्क हेयरिंग एड व जूते स्वच्छता अभियान में दस रिक्शा कर्मी तैनात
BREAKING NEWS
जनहित के काम में जुटा रहा रोटरी गिरिडीह ग्रेटर
होटल अशोका इंटरनेशनल में आयोजित बैठक लेखा-जोखा प्रस्तुतगिरिडीह. रोटरी गिरिडीह ग्रेटर ने रविवार को होटल अशोका इंटरनेशनल में एक बैठक का आयोजन किया. इसकी अध्यक्षता रोटरी गिरिडीह ग्रेटर के अध्यक्ष अभिषेक छापरिया ने की. मौके पर उपस्थित नीलकमल भरतिया ने मुख्य अतिथि डिस्ट्रक्टि गवर्नर संजय खेमका, उनकी धर्मपत्नी मीनाक्षी व असिस्टेंट गवर्नर शंभु जैन का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement