वरीय संवाददाता जमशेदपुरबागबेड़ा बड़ौदा छठ घाट के समीप सहायता शिविर बनाने को लेकर कांग्रेस व भाजपा आमने-सामने हो गयी है. स्थानीय पारस मिश्रा और अन्य जब पूर्व की तरह अपना टेंट (सहायता शिविर) लगाने पहुंचे, तब भाजपा के प्राण राय, ढब्बू सिंह आदि ने अलग टेंट लगाने से रोका, भाजपा कार्यकर्ताओं ने तर्क दिया कि वे लोग सभी लोगों के लिए टेंट बनाकर देंगे, जिसमें कोई भी अपना बैनर, कुर्सी लेकर बैठ सकता है. अलग से टेंट बनाने की कोई जरूरत नहीं है. तब अपना टेंट बनाने का विवाद शुरू हुआ. थोड़े ही देर में पूरा मामला बागबेड़ा पुलिस के पास पहुंचा. बागबेड़ा थाना प्रभारी ने पूर्व की तरह सबको अपना-अपना टेंट बनाने, किसी प्रकार का नया विवाद पैदा नहीं करने और कानून हाथ में नहीं लेने के संबंध में सबको चेताया. मालूम हो कि प्रत्येक वर्ष वहां सुभाष एकता मंच, विश्वकर्मा समाज, जय धर्म क्लब, बागबेड़ा महानगर विकास समिति समेत कई समाजसेवी संगठन शिविर लगाकर छठ व्रतियों का सहयोग करती है.सवा दो सौ छठ व्रतियों को साड़ी और पांच किस्म का फल देंगेजमशेदपुर. बागबेड़ा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष सुबोध झा ने बताया कि बागबेड़ा और आस-पास निर्धन परिवार को छठ में सहयोग के लिए सवा दो सौ छठ व्रतियों को साड़ी और पांच किस्म का फल दिया जायेगा. साथ ही व्रतियों को दोसा, इडली, चाट, गोलगप्पा का शिविर लगाया जायेगा. बच्चों के लिए चुस्की का अलग से काउंटर बनाया जायेगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
बागबेड़ा छठ घाट: सहायता शिविर बनाने को लेकर कांग्रेस-भाजपा आमने-सामने
वरीय संवाददाता जमशेदपुरबागबेड़ा बड़ौदा छठ घाट के समीप सहायता शिविर बनाने को लेकर कांग्रेस व भाजपा आमने-सामने हो गयी है. स्थानीय पारस मिश्रा और अन्य जब पूर्व की तरह अपना टेंट (सहायता शिविर) लगाने पहुंचे, तब भाजपा के प्राण राय, ढब्बू सिंह आदि ने अलग टेंट लगाने से रोका, भाजपा कार्यकर्ताओं ने तर्क दिया कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement