हेडिंग़….प्रमंडल के सभी सीटों पर जीतेगी भाजपा : रामाकांतफोटो सैकत नेट सेप्रतिनिधि, मेदिनीनगर.भारतीय जनता युवा मोरचा का प्रमंडलीय स्तरीय बैठक भीखम दास के प्रशाल में हुई. अध्यक्षता पलामू युवा मोरचा के जिलाध्यक्ष श्याम बाबू ने की. मुख्य अतिथि युवा मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष रामाकांत महतो, विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य सुशांत शुक्ला, प्रदेश मंत्री अमित तिवारी, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, समाजसेवी संजय कुमार सिंह मौजूद थे. बैठक में 31 अक्तूबर को युवा मार्च निकालने का निर्णय लिया गया. एक से चार नवंबर तक प्रमंडल के सभी विधानसभा क्षेत्र में पंचायत स्तर पर नमो युवा चौपाल निकाला जायेगा. पांच स ेआठ नवंबर तक युवा हंुकार सम्मेलन किया जायेगा. बैठक में मुख्य अतिथि युवा मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष श्री महतो ने कहा कि पलामू प्रमंडल के सभी सीटों पर भाजपा की ऐतिहासिक जीत दर्ज कराना है. युवा संकल्प के साथ चुनाव मैदान में उतरें. उन्होंने कहा कि युवाओं में इच्छाशक्ति होनी चाहिए, बदलाव निश्चित होगा. श्री महतो ने कहा कि महाराष्ट्र व हरियाणा के बाद झारखंड में भाजपा पूर्ण बहुमत लायेगी. जनता कांग्रेस मुक्त शासन चाहती है. उन्होंने ने कहा कि बूथ स्तर पर 10-10 युवाओं को जोड़ें, ताकि बूथ की कमेटी को मजबूत किया जा सके. उन्होंने कहा कि युवा मोरचा के कार्यकर्ता को बूथ पर पैनी नजर रखना होगा. तभी मिशन में सफलता मिलेगी. श्री महतो ने कहा कि जनता झारखंड में स्थायी सरकार व विकास के लिए भाजपा को राज्य के सत्ता में देखना चाहती है. मौके पर प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख विकास स्वदेशी, महामंत्री विजय ओझा, गढवा युवा मोरचा अध्यक्ष राजू सिंह, लातेहार युवा मोरचा के जिलाध्यक्ष संतोष पासवान, मीडिया प्रभारी निरंजन मेहता, रिंकू दुबे, दिवाकर दुबे, गढ़वा विस के युवा प्रभारी बिरेंद्र साव सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे. युवा राष्ट्र की रीढ़ है : सुशांतराष्ट्रीय युवा कार्यसमिति सदस्य सुशांत शुक्ला ने कहा कि युवाओं को चुनाव में भाजपा को जिताने के लिए कमर कस लेना चाहिए. समय कम है. रणनीति बना कर युवा कार्य करे, सफलता निश्चित मिलेगी. राज्य में भाजपा की लहर : मनोजभाजपा जिलाध्यक्ष मनोज सिंह ने कहा कि राज्य में भाजपा की लहर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की सरकार है. जिस कारण राज्य की जनता झारखंड में भाजपा की सरकार चाहती है.कार्यकर्ता पूरे उत्साह के साथ काम करें.युवाओं को छला गया : संजयभाजयुमो के सम्मेलन में भाजपा नेता व समाजसेवी संजय कुमार सिंह ने कहा कि पलामू में प्रकृति संसाधन उपलब्ध है. उसके बाद भी उद्योग-धंधे नहीं है. यहां के युवा बेकारी की मार झेल रहे हैं, जबकि यहां के जनप्रतिनिधियों को राजनीति में बड़े-बड़े पद मिले. फिर भी वह क्षेत्र के साथ भला नहीं कर सके. ऐसे लोगों को सबक सिखाने का वक्त आ गया है. जिस तरह जनता ने एकजुट होकर अच्छे दिन के लिए केंद्र में भाजपा की सरकार बनायी, उसी तरह की एकजुटता झारखंड विधानसभा चुनाव में भी दिखाये. युवा सक्रिय रूप से कार्य में लग जायें.
भाजपा युवा मोरचा का प्रमंडलीय स्तरीय बैठक(फोटो)
हेडिंग़….प्रमंडल के सभी सीटों पर जीतेगी भाजपा : रामाकांतफोटो सैकत नेट सेप्रतिनिधि, मेदिनीनगर.भारतीय जनता युवा मोरचा का प्रमंडलीय स्तरीय बैठक भीखम दास के प्रशाल में हुई. अध्यक्षता पलामू युवा मोरचा के जिलाध्यक्ष श्याम बाबू ने की. मुख्य अतिथि युवा मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष रामाकांत महतो, विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य सुशांत शुक्ला, प्रदेश मंत्री अमित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement