तसवीर राज कौशिक देगा- डीसी ने सारे राजनीतिक दलों को दिया निर्देश- आचार संहिता उल्लंघन करनेवालों के खिलाफ होगी कार्रवाईवरीय संवाददाता, रांचीडीसी विनय कुमार चौबे ने कहा कि आचार संहिता का कड़ाई से पालन होगा. आचार संहिता का उल्लंघन करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई होगी. उन्होंने सारे राजनीतिक दलों को निर्देश दिया कि 48 घंटों के अंदर सड़क के किनारे लगे पार्टियों के बैनर व पोस्टर को हटा लें. दो दिनों के बाद जिला प्रशासन खुद ही सारे बैनर पोस्टर हटायेगा. निर्धारित समय के अंदर बैनर पोस्टर नहीं हटाये गये, तो अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी. डीसी श्री चौबे रविवार को अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि चुनाव में प्रत्याशियों के खर्च पर नजर रहेगी. इसके लिए सर्वेलांस टीम, वीडियो टीम बनायी जायेगी. हर बूथों की भौतिक स्थिति का जायजा लिया जायेगा. पिछले चुनाव में जिन बूथों पर कम वोट पड़े, वैसे बूथों पर ध्यान दी जायेगी. संबंधित बूथों में जाकर लोगों को से बातचीत की जायेगी.9200 मतदान कर्मी लगेंगे चुनाव कार्य मेंडीसी ने बताया कि विधानसभा चुनाव में 9200 मतदान कर्मी चुनाव कार्य में लगेंगे. हालांकि, 12 हजार कर्मियों का डाटा बेस तैयार किया गया है. डीसी ने बताया कि इस बार 17129 कर्मियों के डाटा बेस इंट्री की गयी है. लेकिन, कई कर्मियों को डाटा बेस से हटाया जायेगा. इसकी तैयार भी कर ली गयी है. डाटा बेस में 140 नि:शक्त,948 बीएलओ, 2813 पारा टीचर व 886 ऐसे कर्मचारी हैं, जिनकी अभियुक्ति विभाग से आयी है. उनकी स्क्रूटनी के बाद ही निर्णय लिया जायेगा.मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जायेगा डीसी ने बताया कि मतदान प्रतिशत बढ़े इसके लिए हर स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से तैयारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि अब तक दो लाख मतदाताओं के नाम जोड़े गये हैं.31 से मीडिया सेल का प्रशिक्षण31 अक्तूबर से मीडिया सेल का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हो जायेगा. पहले चरण में 9,10 व 11 नवंबर को प्रशिक्षण दिया जायेगा. वहीं दूसरा चरण 16,17 व 18 नवंबर तथा तीसरा चरण दो फेज में प्रशिक्षण दिया जायेगा. मांडर व तमाड़ विधानसभा के लिए 23 नवंबर व शेष पांच विधानसभा के लिए 29 व 30 नवंबर को प्रशिक्षण की तिथि निर्धारित की गयी है.
BREAKING NEWS
48 घंटे के अंदर सारे पोस्टर, बैनर हटायें
तसवीर राज कौशिक देगा- डीसी ने सारे राजनीतिक दलों को दिया निर्देश- आचार संहिता उल्लंघन करनेवालों के खिलाफ होगी कार्रवाईवरीय संवाददाता, रांचीडीसी विनय कुमार चौबे ने कहा कि आचार संहिता का कड़ाई से पालन होगा. आचार संहिता का उल्लंघन करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई होगी. उन्होंने सारे राजनीतिक दलों को निर्देश दिया कि 48 घंटों के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement