रांची : निर्वाचन आयोग ने शनिवार को झारखंड में विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी है. ऐसे में भाजपा की ओर से जगन्नाथपुर विधानसभा में आयोजित होने वाला बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आचार संहिता में दायरे में फंस गया है. अब पार्टी को कार्यक्रम करने के लिए जिला प्रशासन से अनुमति लेनी होगी.
भाजपा की ओर से जगन्नाथपुर को छोड़ कर सभी विधानसभाओं में कार्यकर्ता सम्मेलन हो चुका है. 27 अक्तूबर को होने वाले इस कार्यकर्ता सम्मेलन में केंद्रीय लघु उद्योग मंत्री कलराज मिश्र हिस्सा लेंगे. श्री मिश्र 27 अक्तूबर को सुबह रांची पहुंचेंगे. कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद भाजपा रांची महानगर के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. वहीं 28 अक्तूबर को विद्या भारती की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.