कोलकाता : भाई फोटा (भैया दूूज) पर जहां राज्य भर में बहनों ने भाइयों के माथे पर तिलक लगा कर उनके सफल व सुरक्षित जीवन की कामना कर रही थीं, वहीं शोभा बाजार मेट्रो स्टेशन के पास एक दूसरा ही नजारा देखने को मिला. यहां गरीब व जरूरतमंद परिवारों के बच्चों ने नोबेल शांति पुरस्कार विजेता भारत के कैलाश सत्यार्थी एवं पाकिस्तान की मलाला यूसुफजई की तसवीरों पर फोटा (तिलक ) लगा कर दीर्घायु होने की कामना की. इस कार्यक्रम का आयोजन स्वयंसेवी संस्था मेडिकल बैंक ने किया था.
मेडिकल बैंक के सचिव डी आशीष ने बताया कि कैलाश सत्यार्थी ने अपनी सारी गरीब व जरूरतमंद बच्चों को एक नया जीवन देने के संघर्ष में व्यतीत किया है. वहीं मलाला यूसुफजई भी बच्चों को शिक्षा देने के लिए संघर्षरत हैं. ऐसे में भाई फोटा के इस पावन त्यौहार के अवसर पर यह बच्चे इन दोनों की तसवीरों को तिलक लगा कर उनकी सफलता की कामना करने से बड़ा उपहार और क्या दे सकते हैं. यह दोनों इनके सफल जीवन की ही लड़ाई तो लड़ रहे हैं.