Advertisement
पांच दुकानों को फूंका
सहार बाजार में मूर्ति विसजर्न के दौरान हिंसक झड़प आरा : सहार प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र में शनिवार को लक्ष्मी की मूर्तिविसजर्न को लेकर दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प में तीन पुलिसकर्मी सहित एक दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गये. घटना से आक्रोशित एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष की पांच दुकानों […]
सहार बाजार में मूर्ति विसजर्न के दौरान हिंसक झड़प
आरा : सहार प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र में शनिवार को लक्ष्मी की मूर्तिविसजर्न को लेकर दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प में तीन पुलिसकर्मी सहित एक दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गये. घटना से आक्रोशित एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष की पांच दुकानों को आग के हवाले कर दिया. सूचना मिलते ही जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल, एसपी राजेश कुमार तथा एसडीओ सदर अनिल कुमार सुरक्षाकर्मियों के साथ पहुंचे.
इसके बाद प्रशासन और स्थानीय लोगों के प्रयास से स्थिति नियंत्रण में आयी. जख्मी लोगों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भरती कराया गया है. इधर, एसपी ने थानाप्रभारी को निलंबित कर दिया है.
काफिले पर पथराव से बिगड़ी बात : हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सहार बाजार में विसजर्न के पूर्व मूर्ति बाजार में घुमायी जा रही थी. जुलूस के रूट को लेकर कुछ घंटों तक थाना ने बाजार में मूर्ति घुमाने पर रोक लगा दी थी. इसके बाद पूजा समिति और थाना स्तर पर हुई वार्ता के बाद मूर्ति को बिना घुमाये विसजर्न के लिए सोन नदी ले जाया जा रहा था.
इसी बीच कुछ लोगों ने मूर्ति विसजर्न के काफिले पर पथराव कर दिया. इस दौरान एक पक्ष के एक दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गये. इससे आक्रोशित होकर दूसरे पक्ष के लोगों ने सहार बस पड़ाव के समीप स्थित पान की तीन दुकानें, अंडे की एक दुकान व मोटरसाइकिल मरम्मत दुकान सहित पांच दुकानों में आग लगा दी. वहीं, सहार के मुखिया व पैक्स अध्यक्ष के घर पर भी हमला कर दिया गया. झड़प के दौरान थानाध्यक्ष समेत तीन पुलिसकर्मी जख्मी हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement