संवाददाता, देवघरनगर पुलिस ने गुजरात से भगायी गयी एक युवती के साथ यूपी के दो युवकों व एक स्थानीय युवक को पकड़ा. बताया जाता है कि शुक्रवार रात में नगर पुलिस की गश्ती दल जा रही थी, तभी इन सभी को संदिग्ध हालत में बैद्यनाथधाम स्टेशन के समीप से पकड़ा गया. पुलिस के अनुसार उक्त युवती गुजरात प्रांत के बलसार जिले के वार्डी थानांतर्गत अतुल गांव की रहने वाली है. वहीं उसके साथ पकड़ा गया अंकित शुक्ला व अंकुर शुक्ला यूपी अंतर्गत गोरखपुर जिले के बेलघाट थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुर का निवासी है. नगर पुलिस ने गुजरात पुलिस से संपर्क किया तो पता चला कि युवती के परिजनों ने वहां अपने इलाके के थाने में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी है. पीडि़ता व दोनों युवकों को दो दिनों तक अभिरक्षा में रखने का आग्रह भी गुजरात पुलिस ने किया है. इन तीनों को लेने के लिये गुजरात पुलिस देवघर आ रही है. इधर युवती ने स्थानीय पुलिस को बताया कि एक युवक से उसने शादी भी कर ली है. नगर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.
गुजरात से भगायी युवती के साथ यूपी के दो युवकों को नगर पुलिस ने पकड़ा
संवाददाता, देवघरनगर पुलिस ने गुजरात से भगायी गयी एक युवती के साथ यूपी के दो युवकों व एक स्थानीय युवक को पकड़ा. बताया जाता है कि शुक्रवार रात में नगर पुलिस की गश्ती दल जा रही थी, तभी इन सभी को संदिग्ध हालत में बैद्यनाथधाम स्टेशन के समीप से पकड़ा गया. पुलिस के अनुसार उक्त […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement