19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिटी के 48 केंद्रो पर आज होगी एसएससी सीजीएल परीक्षा

कोट फोटो फोल्डर में है….लाइफ रिपोर्टर @ रांचीकर्मचारी चयन आयोग की संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 2014 के प्रथम टायर की द्वितीय परीक्षा आज होगी. परीक्षा का आयोजन एसएससी के पूर्वी क्षेत्र कोलकाता द्वारा आयोजित की गयी है. परीक्षा के लिए आवेदन जनवरी माह में आमंत्रित किये गये थे. इसके लिए शहर में 48 केंद्र बनाये […]

कोट फोटो फोल्डर में है….लाइफ रिपोर्टर @ रांचीकर्मचारी चयन आयोग की संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 2014 के प्रथम टायर की द्वितीय परीक्षा आज होगी. परीक्षा का आयोजन एसएससी के पूर्वी क्षेत्र कोलकाता द्वारा आयोजित की गयी है. परीक्षा के लिए आवेदन जनवरी माह में आमंत्रित किये गये थे. इसके लिए शहर में 48 केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा दो पाली में आयोजित की जायेगी. पहली पाली 10-12 और दूसरी पाली 2 – 4 बजे की है. पहले चरण की परीक्षा 19 अक्तूबर को ली गयी थी. परीक्षा के लिए 16 जोनल मजिस्ट्रेट बनाये गये हैं. साथ ही 48 केंद्रों के लिए 48 दंडाधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. ऐसा होगा परीक्षा पैटर्नदो घंटे की यह परीक्षा ऑफ लाइन ली जायेगी. परीक्षा में कुल 200 अंकों के सवाल होंगे. नकारात्मक अंक का भी प्रावधान है. इस परीक्षा में अंगरेजी, गणित, रिजनिंग के अलावा सामान्य ज्ञान, समसामयिकी के साथ कंप्यूटर से सवाल पूछे जायेंगे. इसमें गणित से 50, अंगरेजी से 50, रिजनिंग से 50 व सामान्य ज्ञान, समसामयिकी एवं कंप्यूटर से 50 अंकों के सवाल रहेंगे.इन बातों का रखें ध्यानएनआइबीएम के निदेशक मनोज कुमार गुप्ता बताते हैं कि परीक्षा से पूर्व कुछ बातों का ध्यान रखा जाये तो परीक्षा सेंटर पर तनाव नहीं होता है. इसके लिए सेंटर में जाने से पूर्व हल्का नाश्ता लें. परीक्षा ऑफ लाइन होगी इसलिए पेन, पेंसिल, प्रवेश पत्र, फोटो परिचय पत्र, रबर साथ जांच कर रख लें. पानी की बोतल भी साथ रखें. परीक्षा केंद्र पर रिपोर्टिंग समय से 30 मिनट पहले पहुंचें. रूम प्लानिंग भी देख लें. कमरे में पहुंचने के बाद एक बार पुन: आश्वस्त हो लें कि आप अपने सही रॉल नंबर पर बैठे हैं. कोट परीक्षा में यदि छात्र समय से 30 मिनट पहले पहुंचते हैं तो वे रिलेक्स रहते हैं. आत्मविश्वास बनाये रखें. मन शांत रखकर सेंटर पर जायें.मनोज कुमार गुप्तानिदेशक, एनआइबीएम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें