रांची : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने फुटबॉल के बाद अब हॉकी टीम खरीदी है. धौनी मोटरस्पोर्ट्स और फुटबॉल के बाद अब हॉकी टीम के भी मालिक बन गये हैं. उन्होंने हॉकी इंडिया लीग की रांची फ्रेंचाइजी टीम को खरीद ली है.
धौनी ने सहारा इंडिया परिवार के साथ मिलकर टीम खरीदी है. सहारा इंडिया परिवार पहले ही हॉकी इंडिया लीग की टीम उत्तर प्रदेश विजार्ड्स के मालिक हैं. रांची की नयी फ्रेंचाइजी को रांची रेज के नाम से जाना जाएगा और यह अगले साल जनवरी-फरवरी में होने वाले लीग के तीसरे सत्र में हिस्सा लेगी. इस मौके पर धौनी स्वयं मौजूद थे और उन्होंने शहर के बडे होटल में टीम लोगो और जर्सी लांच की.
रांची की पिछली फ्रेंचाइजी रांची राइनोज ने पहले सत्र में खिताब जीता था लेकिन इसे फ्रेंचाइजी के मालिकों पटेल पीएस ग्रुप और यूनिएक्सेल ग्रुप तथा लीग के आयोजकों हाकी इंडिया के बीच विश्वास की कमी के कारण भंग करना पडा.
नये इंतजाम के तहत धौनी नयी रांची फ्रेंचाइजी के प्रिंसिपल ओनर होंगे जबकि सहारा के टीम को लाजिस्टिकल सपोर्ट मुहैया कराने की उम्मीद है. धौनी इससे पहले दो अन्य खेलों में निवेश कर चुके हैं. वह मोटरस्पोर्ट्स टीम माही रेसिंग और इंडियन सुपर लीग टीम चेन्नइयिन एफसी के सहमालिक हैं.