नयी दिल्ली : चुनाव आयोग द्वारा आज जम्मू कश्मीर और झारखंड विधानसभा चुनावों के कार्यक्रमों की घोषणा किए जाने की संभावना है.
चुनाव आयोग ने शाम चार बजे संवाददाता सम्मेलन बुलाई है और आयोग के सूत्रों का कहना है कि उसमें जम्मू कश्मीर और झारखंड विधानसभा चुनाव के कार्यक्रमों की घोषणा की जा सकती है.
87 सदस्यीय जम्मू कश्मीर विधानसभा का कार्यकाल 19 जनवरी को समाप्त हो रहा है जबकि 81 सदस्यीय झारखंड विधानसभा का कार्यकाल तीन जनवरी को समाप्त होगा.
दोनों राज्यों के दुर्गम इलाकों और मौजूदा सुरक्षा परिस्थितियों को देखते हुए आयोग कई चरणों में चुनाव कराने की घोषणा कर सकता है.