15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राउत नृत्य में दिखी छत्तीसगढ़ी संस्कृति

स्लग : साढ़ादेव में बछड़े से गोबर खुंदाकर हुई गोवर्धन पूजालाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर सोनारी झाबरी बस्ती स्थित साढ़ादेव मंदिर में छत्तीसगढ़ी राउत ( यादव ) समाज के लोगों द्वारा शुक्रवार को गोवर्धन पूजा का आयोजन काफी धूमधाम से किया गया. मौके पर राउत नृत्य का प्रदर्शन किया गया. इस दिन एकत्र होता है राउत […]

स्लग : साढ़ादेव में बछड़े से गोबर खुंदाकर हुई गोवर्धन पूजालाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर सोनारी झाबरी बस्ती स्थित साढ़ादेव मंदिर में छत्तीसगढ़ी राउत ( यादव ) समाज के लोगों द्वारा शुक्रवार को गोवर्धन पूजा का आयोजन काफी धूमधाम से किया गया. मौके पर राउत नृत्य का प्रदर्शन किया गया. इस दिन एकत्र होता है राउत समाज इसके बाद साढ़ादेव में बछड़े से गोबर खुंदाकर गोवर्धन पूजा की गयी. समाज के लखन यादव ने कहा कि यही एक अवसर होता है जब राउत समाज के लोग एकत्र होते हैं. मौके पर पूर्व विधायक सरयू राय ने साढ़ादेव मंदिर पहुंच कर राउत समाज को पर्व की शुभकामना दी.कैसे मनाते है राउत समाज यह पर्वगायों को नहा कर तेल लगाया जाता है और मोर के पंख से बना चमोटी पहना कर पूजा की जाती है. गाय को बारह व्यंजन का भोग लगाया जाता है. बचे जूठन को प्रसाद के रूप में ग्रहण किया जाता है. उपिस्थत लोग – पुसउ यादव, कृष्णा यादव, राजू, प्रह्लाद, लखन यादव, कमल यादव, कृष्णा यादव, अशोक दास, बुआ, सीपीएन क्लब के अध्यक्ष पुरेन्द्र सिंह, घलश्याम साहू, केशव लाल साहू, भूखन साहू, जग्रनाथ साहू, जगदीश साहू, अशोक सिंह आदि.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें