12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परंपरागत रूप से मनी लक्ष्मी पूजा

शहरों में चाइना लाइट का कब्जा रहाग्रामीण क्षेत्रों में मिट्टी के दीये की धूम रहीप्रतिनिधि, गढ़वा. गढ़वा जिले में प्रकाश का पर्व दीपावली पूरे उत्साह के साथ मनाया गया. इस अवसर पर परंपरागत रूप से लोगों ने मां लक्ष्मी की पूजा की व घरों में दीपक जला कर अंधकार को मिटाने का संकल्प लिया. इस […]

शहरों में चाइना लाइट का कब्जा रहाग्रामीण क्षेत्रों में मिट्टी के दीये की धूम रहीप्रतिनिधि, गढ़वा. गढ़वा जिले में प्रकाश का पर्व दीपावली पूरे उत्साह के साथ मनाया गया. इस अवसर पर परंपरागत रूप से लोगों ने मां लक्ष्मी की पूजा की व घरों में दीपक जला कर अंधकार को मिटाने का संकल्प लिया. इस अवसर पर जगह-जगह लक्ष्मी जी की प्रतिमा रख कर पूजा की गयी, जबकि व्यवसायियों ने अपने बही-खाता की पूजा की. गांवों में मिट्टी के दीये परंपरागत रूप से जलाये गये. वहीं शहरों में विभिन्न तरह के रंग-बिरंगे लाइट से घर व प्रतिष्ठानों को सजाया गया था. गढ़वा शहर में चाइना लाइट का उपयोग ज्यादा देखा गया. दीपावली के अवसर पर कई जगह भक्ति जागरण का भी आयोजन किया गया. चारों ओर बज रहे भक्ति संगीत के गीतों से वातावरण भक्तिमय बना हुआ था. विदित हो कि पिछले एक सप्ताह से पूरे जिले में साफ-सफाई एवं रंग-रोगन कर दीपावली की तैयारी चल रही थी. दीपावली के रोज घरों को विशेष रूप से सजाया गया था. गुरुवार को देर शाम तक मिट्टी के दीये, खिलौने, पटाखे व मिठाइयों की खरीदारी हुई. बच्चों ने इस अवसर पर जम कर आतिशबाजी की. दीपावली को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क था. जगह-जगह पुलिस बल तैनात थे. पूरे जिले में दीपावली पूरी तरह शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें