11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ घाटों में गंदगी का अंबार

नोट: और तालाबों की खबर दे रहे हैं स्थानीय लोग खुद कर रहे हैं घाटों की सफाईकहीं प्लास्टिक तो कहीं पूजन सामग्रियां बिखरी पड़ी हैंफोटो : सुनील देंगे रांची. छठ पर्व आने को अब कुछ ही दिन शेष हैं. घाटों की साफ-सफाई नहीं होने के कारण इसकी स्थिति काफी खराब है. घाट तो गंदे हैं […]

नोट: और तालाबों की खबर दे रहे हैं स्थानीय लोग खुद कर रहे हैं घाटों की सफाईकहीं प्लास्टिक तो कहीं पूजन सामग्रियां बिखरी पड़ी हैंफोटो : सुनील देंगे रांची. छठ पर्व आने को अब कुछ ही दिन शेष हैं. घाटों की साफ-सफाई नहीं होने के कारण इसकी स्थिति काफी खराब है. घाट तो गंदे हैं ही, तालाबों की भी स्थिति कुछ ठीक नहीं है. चारों ओर गंदगी फैली हुई है. कहीं प्लास्टिक, तो कहीं पूजन सामग्रियां बिखरी पड़ी हैं. नगर निगम ने भी अब तक घाटों का सफाई कार्य शुरू नहीं किया है. कई तालाबों में तो जलकुंभी भी तैर रही है. वहीं नामकुम स्थित सुवर्णरेखा नदी की साफ -सफाई नहीं होता देख लोग खुद ही सफाई कार्य में जुट गये हैं.बटन तालाब :तालाब के चारों ओर घाट के आसपास विसर्जन किये गये सामान बिखरे पड़े हैं. चंद्रशेखर आजाद क्लब छठ पूजा समिति, डोरंडा के अध्यक्ष उमेश वर्मन ने बताया कि ने कहा कि तालाब की साफ-सफाई का कार्य चल रहा है. डोरंडा में काली पूजा की प्रतिमा का विसर्जन के बाद तालाब को पूर्ण रूप से साफ कर दिया जायेगा. समिति की ओर से रोशनी की भी व्यवस्था की जायेगी. इसके अलावा व्रतियों के लिए शिविर भी लगाया जायेगा. फोटो : सुनील देंगे शालीमार बाजार :यहां के तालाबों में छठ पूजा होती है. तालाब के किनारे अगरबत्ती, प्लास्टिक व अन्य पूजन सामग्री बिखरी पड़ी है. मत्स्य निदेशक राजीव कुमार ने बताया कि मछली पालन को लेकर तालाब की सफाई हमेशा होती है. लोगों द्वारा मूर्ति विसर्जन करने के कारण तालाब गंदा हो गया है. छठ से दो दिन पूर्व सफाई होगी. वहीं लोगों ने घाट बनाने का कार्य शुरू कर दिया है.जगन्नाथपुर तालाब : जगन्नाथपुर तालाब गंदगी से पटा हुआ है. तालाब में जलकुंभी है. तालाब के आसपास प्लास्टिक, विसर्जन की गयी मूर्ति, मिट्टी के बरतनों का अंबार लगा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि कद्दू-भात के दिन नगर-निगम और स्थानीय लोगों द्वारा सफाई की जायेगी और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जायेगा. नामकुम: सुवर्णरेखा नदीस्थानीय लोगों ने बताया कि राधा मंदिर स्थित घाट की सफाई स्टेन रोज क्लब के सदस्यों द्वारा की जा रही है. लोगों की सुविधा के लिए पंडाल का भी निर्माण शुरू कर दिया गया है़ वहीं दूसरी ओर चुटिया व नामकुम डोरंडा मार्ग पर स्थित घाटों में लोग खुद ही साफ-सफाई करने में जुटे हैं. बहरहाल अभी भी इन घाटों की साफ-सफाई सही तरीके से नहीं हो पा रही है.नोट:फोटो का कैप्शन:स्वर्णरेखा नदी के घाटों की सफाई में खुद ही जुटे हैं लोग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें