फोटो ट्रैक – कार्डिनलछत्तीसगढ़ में नौवां राष्ट्रीय कैथोलिक हिंदी करिश्माई अधिवेशन शुरूसंवाददाता, रांची कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो ने कहा कि ईश्वर का प्रेम उनके पुत्र से हम तक आता है. इसे हमें दूसरों तक पहुंचाना है. हम ईश्वरीय प्रेम ईश्वर की कृपा से ही पाते हैं. यह प्रेम एक वरदान है, जिसे ग्रहण किया जाना, जिसे क्रियान्वित किया जाना जरूरी है. हम मसीही उसी प्रेम को बांटने के लिए चुने और नियुक्त किये गये हैं. जशपुर क्षेत्र में करिश्माई प्रार्थना समारोह का आयोजन कर अनेक लोगों को प्रार्थना, भक्ति और क्षमाशीलता में आगे बढ़ने का अवसर दिया गया है. वह छत्तीसगढ़ के रोजरी की महारानी महा गिरजाघर, कुनकुरी (जशपुर डायसिस) में आयोजित नौंवी राष्ट्रीय कैथोलिक हिंदी करिश्माई अधिवेशन को संबोधित कर रहे थे. इसका आयोजन ‘ख्रीस्तीय परिवार और विश्व को ज्योतिर्मय करते हैं यीशु’ विषय पर 24 से 26 अक्तूबर तक किया गया है. अन्य वक्ताओं में आर्चबिशप जॉन बरवा, बिशप विंसेंट बरवा, बिशप चार्ल्स सोरेंग, बिशप पतरस, बिशप पॉल टोपनो, बिशप आनंद जोजो, बिशप हेनरी ठाकुर, बिशप किशोर कुजूर, बिशप विनय कंडुलना, बिशप इमानुएल केरकेट्टा, फादर रफायल लकड़ा व अन्य शामिल हैं.
BREAKING NEWS
दूसरों तक पहुंचाएं ईश्वर का प्रेम : कार्डिनल
फोटो ट्रैक – कार्डिनलछत्तीसगढ़ में नौवां राष्ट्रीय कैथोलिक हिंदी करिश्माई अधिवेशन शुरूसंवाददाता, रांची कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो ने कहा कि ईश्वर का प्रेम उनके पुत्र से हम तक आता है. इसे हमें दूसरों तक पहुंचाना है. हम ईश्वरीय प्रेम ईश्वर की कृपा से ही पाते हैं. यह प्रेम एक वरदान है, जिसे ग्रहण किया जाना, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement