Advertisement
रांची : मां काली की आराधना के साथ खुले पंडालों के पट , तस्वीरों में देखें कहां और कैसे बने हैं पंडाल
डोरंडा बाजार : पंडाल में मनमोहक कलाकृति रांची : श्री डोरंडा बाजार काली पूजा समिति की ओर से भव्य पंडाल बनाया गया है. इस पंडाल में गोबर की कलाकृति दिखायी गयी है. समिति के मीडिया प्रभारी मनोज वर्मा ने कहा कि सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. उन्होंने कहा कि पंडाल परिसर को भव्य […]
डोरंडा बाजार : पंडाल में मनमोहक कलाकृति
रांची : श्री डोरंडा बाजार काली पूजा समिति की ओर से भव्य पंडाल बनाया गया है. इस पंडाल में गोबर की कलाकृति दिखायी गयी है. समिति के मीडिया प्रभारी मनोज वर्मा ने कहा कि सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. उन्होंने कहा कि पंडाल परिसर को भव्य रूप से सजाया संवारा गया है. गुरुवार की रात को मां की आराधना की जायेगी और 24 अक्तूबर से भोग का वितरण किया जायेगा.
पंडाल परिसर से एजी मोड़, मेकन चौक और बाजार तक 11 बड़ी लाइट लगायी गयी है. पंडाल का उदघाटन 23 अक्तूबर की शाम सात बजे होगा. इस अवसर पर सांसद रवींद्र राय, प्रदीप वर्मा, दीपक प्रकाश, पूर्व सासंद सुबोधकांत सहाय, विधायक नवीन जायसवाल, महांमडलेश्वर महंत सूर्यनारायण दास त्यागी आदि उपस्थित रहेंगे.
डोरंडा में नौसैनिक जहाज पर विराजी हैं मां
रांची : न्यू काली पूजा समिति काली मंदिर रोड डोरंडा की ओर से इस वर्ष नौसैनिक जहाज में मां काली विराजेंगी. नाव पानी के किनारे पर लगी हुई है. इसमें 50 फीट ऊंचा व 100 फीट चौड़ा पंडाल बनाया गया. इसके अंदर मां काली की 15 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित की गयी है. नाव के अंदर पेंटिंग से पूरे दृश्य तैयार किये गये हैं.
पूजा समिति की ओर से पूजा पंडाल से लेकर डोरंडा बाजार तक पांच बड़े-बड़े गेट लाइट लगाये गये हैं. इसके अलावा सीमा पर जवानों की ओर से रक्षा करने का दृश्य, शंकर जी पहाड़ पर विराजमान होकर आशीर्वाद दे रहे हैं. इसके अलावा साइड लाइट में जोकर हवा भरते,भूत हरे राम हरे राम करते नजर आयेंगे. पंडाल का उदघाटन 23 अक्तूबर की शाम सात बजे पांच पुरोहितों द्वारा किया जायेगा.
कॉसमॉस क्लब : भक्तों को दिखेगी चट की कारीगरी :
इस वर्ष भी कॉसमॉस क्लब में काली का भव्य आयोजन हो रहा है. क्लब में काल्पनिक मंदिर का प्रारूप बनाया जा रहा है. भक्तों को पंडाल में सिर्फ चट की कारीगरी देखने को मिलेगी. दीघा के कलाकारों द्वारा पंडाल तैयार किया जा रहा है. वर्ष 1981 से पूजा का आयोजन हो रहा है. इस वर्ष पूजा का 36वां साल है. क्लब के सचिव रोहन दासगुप्ता ने बताया कि पूरे आयोजन का बजट पांच लाख रुपये है. 24 व 25 अक्तूबर को महाआरती का आयोजन होगा.
24 अक्तूबर को सुबह चार बजे से ही महाभोग का वितरण किया जायेगा. 500 किलो भोग तैयार किया जायेगा. आयोजन में अध्यक्ष कौशिक चक्रवर्ती, उपाध्यक्ष शैलेश विश्वास व करण राज, सचिव रोहन दास गुप्ता, कोषाध्यक्ष सिद्धार्थ कुमार व अमित कुमार भूमिका निभा रहे हैं.
धुर्वा में 14 फीट ऊंची है मां की प्रतिमा :
नवयुवक काली पूजा समिति साइट फाइव धुर्वा द्वारा इस बार काल्पनिक पूजा पंडाल का निर्माण किया गया है. पूजा पंडाल का निर्माण पश्चिम बंगाल कोलकाता के कारीगरों ने किया है. मूर्ति का निर्माण कोकर के अजय पाल ने किया है.
पंडाल की ऊंचाई 50 फीट और चौड़ाई 40 फीट है. पंडाल के अंदर विराजमान मां काली की मूर्ति की ऊंचाई जहां 14 फीट होगी. पंडाल का उदघाटन 23 अक्तूबर को होगा. 24 अक्तूबर के दिन को भोग वितरण, शाम को सात बजे से जागरण और 25 को प्रतिमा का विसजर्न किया जायेगा. आयोजन में समिति के कोषाध्यक्ष अंकित सिंह, अध्यक्ष नितेश सिंह, सचिव दीपक कुमार गुप्ता, रवि कुमार, मनीष सिंह, टिंकू, गौरव, सौरव व राजा भूमिका निभा रहे हैं.
हरमू रोड : बेटी बचाओ अभियान का संकल्प :
काली पूजा स्वागत समिति हरमू रोड के द्वारा इस वर्ष प्राचीन मंदिर का निर्माण किया गया है. पंडाल की ऊंचाई 60 फीट और चौड़ाई 40 फीट होगी. 24 अक्तूबर को संध्या साढ़े छह बजे 1001 महिलाएं सामूहिक रुप से मां काली की महाआरती करेंगी. अध्यक्ष प्रेम वर्मा ने बताया कि इस वर्ष महाआरती के साथ ही साथ बेटी बचाओ अभियान का संकल्प सभी को दिलाया जायेगा.
कमेटी में मुख्य संरक्षक दीपक प्रकाश, तिलक राज आजमानी, बाबूलाल उस्ताद, कृपाल विश्वकर्मा, रवींद्र वर्मा, दीप नारायण प्रसाद, डॉ प्रेम साव, सुबोध वर्मा, प्रभात दयाल, विजय महतो वीरेंद्र भगत, अध्यक्ष प्रेम वर्मा, रवि प्रकाश, रंजीत गुप्ता, राजकुमार सिंह, पप्पू वर्मा, अजय जायसवाल, अशोक कुजूर, सागर हेमरोम, लल्लू कुजूर आदि शामिल हैं.
कुसई कॉलोनी में शंख के मंदिर का निर्माण :
कुसई कॉलोनी काली पूजा समिति बिजली बोर्ड कॉलोनी डोरंडा में मां शंख के काल्पनिक मंदिर में विराजी हैं. पंडाल के बाहरी भाग से लेकर आंतरिक भागों मे इसी से साज सज्जा की गयी है. शंख से भगवान शंकर, गणोश, कार्तिक, मां दुर्गा, लक्ष्मी, सरस्वती की आकृति बनायी गयी है. पंडाल से लेकर तुलसी चौक डोरंडा तक लाइट लगायी गयी है.
यहां 12 फीट ऊंची मां काली की प्रतिमा स्थापित की गयी है. पंडाल का उदघाटन 23 अक्तूबर को रात आठ बजे होगा. इस मौके पर पूर्व सांसद सुबोधकांत सहाय, विधायक नवीन जायसवाल, जेयूवीएनएल के अध्यक्ष एसएन वर्मा, पांडेय रमणीकांत सिन्हा आदि उपस्थित रहेंगे. समिति की ओर से 24 को खिचड़ी, 25 को खीर व 26 को हलुआ का भोग लगाया जायेगा.
कडरू में जूट से बना है आकर्षक पंडाल :
शक्ति क्लब काली पूजा कमेटी कडरू द्वारा इस वर्ष काल्पनिक पंडाल का निर्माण किया गया है. इसमें सिर्फ जूट का प्रयोग किया गया है. मूर्ति का निर्माण हिनू के जगदीश पाल ने किया है. पंडाल की ऊंचाई 60 फीट व चौड़ाई 55 फीट है. यह जानकारी कमेटी के अध्यक्ष राकेश प्रसाद ने दी. आयोजन में दीपक भर्तवार, राजेश गुप्ता, उदय शुक्ला, अभिषेक कुमार, अंजन घोष भूमिका निभा रहे हैं.
डीएवी कपिलदेव में आकर्षक पंडाल :
डीएवी कपिलदेव मैदान काली पूजा समिति की ओर से आकर्षक पंडाल का निर्माण किया गया है.
गुफा में विराजमान मां काली दर्शन देंगी :
नवीन यूथ क्लब काली पूजा समिति, मकचुंद टोली द्वारा काली पूजा महोत्सव में भव्य पूजा पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. मां काली गुफा में विराजमान हो कर भक्तों को आशीर्वाद देंगी. मां काली की मनमोहक प्रतिमा लोगों को आकर्षित करेगी. पंडाल का निर्माण तुलसी टेंट हाउस द्वारा एवं मूर्ति का निर्माण मधुपाल द्वारा किया गया है.
24 अक्तू बर को रात आठ बजे मां काली की महाआरती की जायेगी. इसमें क्लब के अध्यक्ष विनोद पांडेय, कार्यकारी अध्यक्ष धनंजय सिंह, मीडिया प्रभारी राजेश सिन्हा, विकास महतो, अनिल केवट, डी सिंह, सुमन पांडेय, विक्रम पांडेय, विलास पांडेय, गुड्डू पांडेय, संतोष सिंह, आशोक सिंह, राकेश तिवारी, राकेश सिंह सहित कई लोग सहयोग कर रहे हैं.
अग्रदूत क्लब :
प्लाजा चौक स्थित अग्रदूत क्लब काली पूजा समिति के तत्वावधान में इस वर्ष भव्य काली पूजा का आयोजन किया जा रहा है. समिति द्वारा भव्य पूजा पंडाल का निर्माण किया गया है. मां काली की भव्य एवं मनमोहक प्रतिमा लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र होगी. गुरुवार को मां काली की पूजा अर्चना होगी. रात 10.30 बजे पंडाल का पट खुलेगा. पंडाल का निर्माण मेदनीपुर के कारीगरों ने किया है.
मूर्ति निर्माण मूर्तिकार रामपाल द्वारा किया गया है. आयोजन को सफल बनाने में संरक्षक राजा सेन गुप्ता, संटू कर्मकार, तरुण कुंडू, तपन कुंडू, सपन राय एवं पिनु कुंडू, अध्यक्ष पॉम चौधरी, कार्यकारी अध्यक्ष रोमू चौधरी, उपाध्यक्ष पापलु भट्टाचार्य, सचिव जगदीश जायसवाल लगे हुए हैं.
कोकर में पहाड़ पर होगा मां काली का दर्शन :
माँ काली पूजा समिति, कोकर इंटरप्रेन्योर क्लब की ओर से काली पूजा उत्सव को लेकर भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है. समिति द्वारा इस वर्ष पंडाल को पहाड़ का रूप दिया गया है. इसके अंदर मां काली की भव्य प्रतिमा विराजमान होगी. पहाड़ की ऊंचाई 40 फीट है. पहाड़ के ऊपर से बहती नदी और बीच में स्थापित मंदिर आकर्षण का केन्द्र होगा. समिति के मुख्य संरक्षक बापी गांगुली ने बताया कि पंडाल का निर्माण पश्चिम बंगाल के कारीगरों द्वारा किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement