21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मालदा में अज्ञात बुखार का कहर, 50 बीमार

मालदा : मालदा में अचानक अज्ञात बुखार ने अपना कब्जा जमा लिया है. विगत 48 घंटे में मालदा मेडिकल कॉलेज में अज्ञात बुखार से पीड़ित 50 मरीजों को भरती किया गया है. मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की ओर से मरीजों की सुविधा के लिए विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है. बुखार पीड़ितों […]

मालदा : मालदा में अचानक अज्ञात बुखार ने अपना कब्जा जमा लिया है. विगत 48 घंटे में मालदा मेडिकल कॉलेज में अज्ञात बुखार से पीड़ित 50 मरीजों को भरती किया गया है. मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की ओर से मरीजों की सुविधा के लिए विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है.
बुखार पीड़ितों के परिजनों का कहना है कि चिकित्सा की लापरवाही के कारण मरीज स्वस्थ नहीं हो पा रहे हैं. सहायता केंद्र से मरीजों के लिए बुखार की आवश्यक दवाइयां नहीं मिल रही है. दूसरी ओर, मेडिकल कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल एमए रशीद ने इन आरोपों को गलत करार दिया.
उन्होंने कहा कि मौसम में बदलाव के कारण इस तरह का बुखार हो रहा है. मरीजों को नियमित इलाज व दवाई दी जा रही है.
बुखार पीड़ितों के रक्त की जांच की जा रही है. आज सुबह काफी संख्या में बुखार पीड़ित पुरुष व महिलाएं मालदा मेडिकल कॉलेज में भरती हुई. हरिशचंद्रपुर, कालियाचक, मानिकचक, हबीबपुर, ओल्ड मालदा, गाजोल से मरीज मालदा मेडिकल कॉलेज में आ रहे हैं. मेडिकल कॉलेज के आउटडोर में सुबह से ही बुखार पीड़ितों की लंबी लाइन लगी रही. मालदा मेडिकल कॉलेज में भरती 50 मरीजों में 35 पुरुष व 15 महिलाएं हैं. उन्हें मच्छरदानी दी गयी है. अज्ञात बुखार पीड़ित रिंटु शेख की पत्नी रूमकी बीबी ने बताया कि सोमवार रात को उनके पति को बुखार के साथ मालदा मेडिकल कॉलेज में भरती कराया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें