20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीपावली : घर के साथ मन में भी हो शुद्धता का वास

गरीबों में खुशियां बांटना है दीपोत्सव का उद्देश्य कई पौराणिक मान्यताओंं के आधार पर मनायी जाती है दीपावलीचित्र परिचय-8.9,खरीदारी करते लोगगिरिडीह. धनतेरस के साथ ही दीपोत्सव का त्योहार शुरू हो गया. लोग घरों को आकर्षक रूप से सजाने के साथ ही पूरे उत्साह के साथ दीपावली मनाने की तैयारी में जुटे हुए हैं. दीपावली का […]

गरीबों में खुशियां बांटना है दीपोत्सव का उद्देश्य कई पौराणिक मान्यताओंं के आधार पर मनायी जाती है दीपावलीचित्र परिचय-8.9,खरीदारी करते लोगगिरिडीह. धनतेरस के साथ ही दीपोत्सव का त्योहार शुरू हो गया. लोग घरों को आकर्षक रूप से सजाने के साथ ही पूरे उत्साह के साथ दीपावली मनाने की तैयारी में जुटे हुए हैं. दीपावली का त्योहार सुख समृद्धि के लिए मनाया जाता है. लोग घरों को आकर्षक रूप से सजाने के साथ ही पूरी पवित्रता के साथ मां लक्ष्मी व भगवान गणेश की पूजा आराधना करते हुए सुख समृद्धि की कामना करते हैं. शास्त्रों के अनुसार दीपावली मनाने के पीछे कई मान्यताएं हैं. ज्यादातर लोगों के अनुसार त्रेतायुग में वनवास के बाद भगवान श्री राम के वापस लौटने की खुशी में दीपोत्सव मनाया गया था, लेकिन स्कंद पुराण, पद्यपुराण व भविष्य पुराण में दीपावली मनाने के अलग-अलग कारण दिये गये हैं. अलग-अलग कारणों के बाद भी दीपावली मनाने का एक मात्र उद्देश्य घरों की साफ-सफाई कर सजाने व रोशन करने के साथ ही अपने मन में फैली अस्वच्छता को दूर कर स्वच्छता लाने और घर के आंगन में शुद्धता फैलाते हुए गरीबों के बीच खुशियां बांटना हैं. पटाखे, खिलौने व पूजन सामग्री की बिक्री जोरों पर दीपावली को ले बाजार में रौनक है. मंगलवार को जहां धनतेरस को ले जम कर खरीदारी हुई, वहीं बुधवार को पटाखे, खिलौने व पूजन सामग्री का बाजार सजा रहा और लोग खरीदारी में लीन रहे. बच्चे, युवा, महिला-पुरुष सभी पटाखे, फुलझड़ी, घरौंदे, खिलौने समेत पूजा की सामग्री, गणेश-लक्ष्मी की प्रतिमाओं की खरीद में व्यस्त दिखे. इधर, जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के दृष्टिकोण से झंडा मैदान में पटाखे की दुकानें लगवायी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें