11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विस्फोट में पांच लोग घायल

बीरभूम के ढोलकुमड़ो गांव में बम बनाते समय हुआ धमाका पानागढ़/आसनसोल : बीरभूम जिले के कांकड़तला थाना अंतर्गत ढोलकुमड़ो गांव में मंगलवार की शाम बम बनाते समय हुए जबरदस्त विस्फोट में तीन सगे भाइयों समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को आसनसोल जिला अस्पताल में भरती कराया गया. सूचना मिलने के […]

बीरभूम के ढोलकुमड़ो गांव में बम बनाते समय हुआ धमाका
पानागढ़/आसनसोल : बीरभूम जिले के कांकड़तला थाना अंतर्गत ढोलकुमड़ो गांव में मंगलवार की शाम बम बनाते समय हुए जबरदस्त विस्फोट में तीन सगे भाइयों समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को आसनसोल जिला अस्पताल में भरती कराया गया. सूचना मिलने के बाद आसनसोल साउथ थाना पुलिस ने घायलों में से एक की पत्नी, स्कार्पियों के चालक व खलासी को हिरासत में लिया तथा वाहन जब्त किया.
कांक ड़तला थाना पुलिस बर्दवान के खागड़ागढ़ विस्फोट के साथ इस विस्फोट के तार तलाश रही है. हालांकि महिला ने इसे आपसी विवाद बताया है. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल) विश्वजीत घोष ने बताया कि बीरभूम जिला पुलिस महिला व चालक-हेल्पर को अपने साथ ले गयी है. तीनों घायलों का पुलिस हिरासत में इलाज चल रहा है.
कांकड़तला पुलिस ने बताया कि ढोलकुमड़ो गांव के शेख कादिर के मकान में बम बन रहे थे. इसी क्रम में विस्फोट हो गया. तीन सगे भाई शेख मुनीर (40), शेख कलीम (30) तथा शेख मुजाम (35) सहित पांच ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल शेख मुनीर की पत्नी मुमताज बीबी तीनों भाई को लेकर आसनसोल जिला अस्पताल मंगलवार की देर रात साढ़े 11 बजे आयीं. जबकि अन्य दो का पता नहीं चल पाया है.
अस्पताल सूत्रों ने बताया कि काले रंग की स्कार्पियो से मुमताज वाहन चालक व हेल्पर के साथ तीनों घायलों को लेकर आयी. घायलों को उतारने के बाद उक्त वाहन को अस्पताल से दूर सुनसान जगह पर खड़ा किया गया. इधर, अस्पताल में चिकित्सकों को मुमताज के बयान तथा घायलों की हालत देख शक हुआ और उन्होंने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी.
पुलिस ने मुमताज, चालक व हेल्पर को हिरासत में लेकर वाहन जब्त कर लिया. इसके बाद पुलिस ने कांकड़तला पुलिस को इसकी सूचना दी. बीरभूम जिला पुलिस ने पहले इन्हें कोयला चोर बताया लेकिन बाद में मामले की गंभीरता को समझा. बुधवार की सुबह कांकड़तला पुलिस आसनसोल पहुंची और तीनों घायलों की शिनाख्त की. जिसके बाद हिरासत में मुमताज, चालक व हेल्पर को आसनसोल पुलिस ने कांकड़तला पुलिस के हवाले कर दिया. इधर तीनों घायलों की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, बर्दवान के खागड़ागढ़ में आतंकि यों द्वारा बम बनाते समय विस्फोट की घटना के बाद राज्य में फैले आतंकियों के बारे में जो सनसनीखेज खुलासा हुआ उसके बाद बीरभूम में घटी इस बम विस्फोट की घटना को लेकर जिला पुलिस फौरन मामले की तफ्तीश में जुट गयी है. उक्त बम किस तरह के रसायनिक तत्वों से बनाये जा रहे थे, इसकी भी जांच की जा रही है. घायलों का असली पहचान को लेकर भी जांच जारी है. पुलिस पता लगाने में जुटी है कि बर्दवान धमाका कांड से इस धमाका के तार जुड़े है या नहीं, और सबसे बड़ा सवाल यह है कि सात बजे घटी घटना के बाद रात साढ़े 11 बजे अस्पताल लाया गया, वह भी बीरभूम जिले से आसनसोल जिला अस्पताल.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें