एजेंसियां, येरुशलमइस्राइल की एक कंपनी ने सौर ऊर्जा पैदा करने वाला वास्तुकला का एक ऐसा नमूना तैयार किया है जो देखने में पेड़ लगता है पर सौर बिजली के स्रोत का काम करता है. इस वृक्ष की छतरी दरअसल सौर पाल की बनी हुई है और उससे पैदा बिजली से कोई अपना स्मार्ट फोन या अन्य कोई इलेक्ट्रानिक उपकरण रीचार्ज कर सकते हैं.सोलोजिक कंपनी द्वारा विकसित इस ई पेड़ (सौर ऊर्जा वृक्ष) की छाया में बैठकर आप आनंद उठा सकते हैं. वहां ठंडे पानी का एक फव्वारा लगा है तथा आपको मुफ्त वाइ-फाइ कनेक्शन भी प्राप्त होता है. पेड़ के साथ ऐसे खांचे बने हैं जहां आप अपने मोबाइल फोन, टेबलेट या लैपटॉप को रीचार्ज कर सकते हैं.वाइनेटन्यूज के अनुसार ऐसे अनूठे पेड़ों को गुरुवार को हानादीव बागीचे में पहली बार प्रदर्शित किया जायेगा. इनका डिजाइन आसपास के इलाकों और शहरों में लगाने के लिए किया गया है. इन वृक्षों को आंगन या स्कूल और पार्कों में लगाया जा सकता है. इसके डिजाइनर का मानना है कि यह विशेष तौर पर युवाओं में लोकप्रिय होगा जो इस स्थान पर मिलने और विभिन्न साजो सामान के साथ अपना समय गुुजारने के लिए जाना चाहेंगे.प्रवर्तकों को उम्मीद है कि इसे सांस्कृतिक संस्थानों और संग्रहालयों में भी स्थापित किया जायेगा. यह ईपेड स्वत: परिचालित होगा जिसके लिए काफी कम रखरखाव लागत आयेगी और यह 24 घंटे ऊर्जा उपलब्ध करायेगा. रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी चीन और फ्रांस के शहरों में ई पेड को स्थापित करने के लिए बातचीत कर रही है.
इस्राइली कंपनी ने ऊर्जा उत्पादन करने वाला ‘सौर वृक्ष’ पेश किया
एजेंसियां, येरुशलमइस्राइल की एक कंपनी ने सौर ऊर्जा पैदा करने वाला वास्तुकला का एक ऐसा नमूना तैयार किया है जो देखने में पेड़ लगता है पर सौर बिजली के स्रोत का काम करता है. इस वृक्ष की छतरी दरअसल सौर पाल की बनी हुई है और उससे पैदा बिजली से कोई अपना स्मार्ट फोन या […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement