10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहायक निदेशक ने मां भद्रकाली की पूजा की

इटखोरी. महिला व समाज कल्याण विभाग के सहायक निदेशक राजीव रंजन ने प्रखंड के कई आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया. उन्होंने गर्भवती व धातृ महिलाओं से मुलाकात कर रेडी टू इट की जानकारी ली. लाभुकों ने उन्हें रेडी टू इट के अवगुण के बारे में बताया. इस मौके पर जिले के सभी सीडीपीओ मौजूद थी. […]

इटखोरी. महिला व समाज कल्याण विभाग के सहायक निदेशक राजीव रंजन ने प्रखंड के कई आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया. उन्होंने गर्भवती व धातृ महिलाओं से मुलाकात कर रेडी टू इट की जानकारी ली. लाभुकों ने उन्हें रेडी टू इट के अवगुण के बारे में बताया. इस मौके पर जिले के सभी सीडीपीओ मौजूद थी. सहायक निदेशक ने मां भद्रकाली मंदिर में पूजा भी की. बिजली की आंख-मिचौनी से लोग परेशान इटखोरी. दीपावली के मौके पर भी लोगों को बिजली की अनियमित आपूर्ति का सामना करना पड़ रहा है. बिजली आती है और झलक दिखा कर चली जाती है. ऐसा लगता है कि लोगों को दीपावली भी अंधेरे में मनानी पड़ेगी. बिजली की अनियमित आपूर्ति से लोगों में नाराजगी है. प्रखंड के नागरिकों को 8-10 घंटे ही बिजली मिल रही है. साइबर कैफे का उदघाटन आज इटखोरी. जैन साइबर कैफे का उदघाटन 23 अक्तूबर को होगा. यह जानकारी संचालक विशाल जैन ने दी. यह पहला साइबर कैफे होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें