17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों ने दी गैर-शैक्षणिक कार्य बहिष्कार की चेतावनी

मुजफ्फरपुर: राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के महासचिव महेंद्र शाही ने मुख्यमंत्री के शिक्षकों, छात्रवृत्ति व पोशाक राशि के संबंध में दिये गये बयान की निदा की है. सीएम ने स्कूल नहीं आने व पढ़ाई में कोताही बरतने पर छात्र-शिक्षक की उपस्थिति काटने की बात कही थी. प्रेस रिलीज जारी कर उन्होंने बताया है कि संघ […]

मुजफ्फरपुर: राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के महासचिव महेंद्र शाही ने मुख्यमंत्री के शिक्षकों, छात्रवृत्ति व पोशाक राशि के संबंध में दिये गये बयान की निदा की है. सीएम ने स्कूल नहीं आने व पढ़ाई में कोताही बरतने पर छात्र-शिक्षक की उपस्थिति काटने की बात कही थी.

प्रेस रिलीज जारी कर उन्होंने बताया है कि संघ की ओर से हमेशा मांग की जाती रही है कि शैक्षणिक कार्य के अलावा मध्याह्न् भोजन, भवन निर्माण, पोषाक व छात्रवृत्ति राशि वितरण जैसे कार्यो से शिक्षकों को अलग रखा जाये. कई जिलों में सुरक्षा के अभाव में पोषाक व छात्रवृत्ति राशि लूट ली गयी है. मगर सरकार के स्तर से कोई कार्रवाई नहीं की गयी. संघ की ओर से बताया गया है कि सरकार की ओर से गलत बयानबाजी बंद हो. अन्यथा शिक्षक गैर शैक्षणिक कार्यो का बहिष्कार करेंगे.

वहीं वित्त रहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोरचा की बैठक मंगलवार को कलमबाग चौक स्थित कार्यालय में हुई. अध्यक्षता डॉ राम विनोद शर्मा ने की. इसमें 19 अक्तूबर को सिपाही भरती परीक्षा के दौरान रीतलाल सुरदीप यादव कॉलेज में डीएम द्वारा शिक्षक की पिटाई की निंदा की गयी. बैठक में प्रो नरेंद्र कुमार सिंह, प्रो नवल किशोर सिंह, अनिल कुमार सिंह, प्रो सत्यव्रत शासत्री, प्रो दिनेश कुमार, प्रो पवन कुमार, प्रो बनवारी प्रसाद, प्रो उपेंद्र कुमार सहित अन्य शिक्षक शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें