मोदी ने कहा कि ये उनके गृह जिला नालंदा से आते हैं. नीतीश कुमार द्वारा फेसबुक पर यह कहने पर कि वे मैरेज ब्यूरो नहीं चलाते हैं, के जवाब में मोदी ने कहा कि वे भले ही मैरेज ब्यूरो नहीं चला रहे हों, पर भ्रष्टाचारियों और अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं. अन्यथा सरकार गिरने का खतरा है. मोदी ने कहा कि यदि नीतीश कुमार ईमानदार हैं, तो सीबीआइ से जांच क्यों कतरा रहे हैं.
उन्हें बताना चाहिए कि केके सिंह जांच समिति की रिपोर्ट सात दिनों के बजाय पांच माह में क्यों आयी? राज्य सरकार ने घोटाले के आरोपितों पर अब तक एफआइआर दर्ज क्यों नहीं की है? पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव में रालोसपा और लोजपा से गंठबंधन होगा. उन्होंने कहा कि भाजपा ने हरियाणा और महाराष्ट्र में भी क्षेत्रीय दलों के साथ मिल कर चुनाव लड़ा. उन्होंने कहा कि विभिन्न राज्यों में क्षेत्रीय दलों की अपनी अहमियत है.