फ्लैग- जिला प्रशासन की सख्ती के बावजूद नियमों की अनदेखीसंवाददाता, जमशेदपुर दीपावली को देखते हुए शहर में 12 स्थानों पर पटाखा बाजार लगाया गया है. इनमें से कई बाजारों में नियमों को ताक पर रखकर पटाखों की बिक्री की जा रही है. हालांकि, अस्थायी पटाखा दुकान लगाने के पूर्व प्रशासन ने जांच की थी. बिष्टुपुर स्थित जी टाउन मैदान और साकची आम बागान मैदान में कई दुकानदारों ने आग बुझाने के लिए प्राथमिक उपाय की व्यवस्था तक नहीं की है. न बालू की व्यवस्था, न अग्निशमन की पटाखा बाजार में दुकानों के बाहर भी कार्टून में पटाखे रखे हुए हैं. कई दुकानों के पास न तो बालू की व्यवस्था और न ही अग्निशमन की. वहीं फायर अलार्म की व्यवस्था भी नहीं है. नियमानुसार सभी दुकानों में आग बुझाने के प्राथमिक उपाय की व्यवस्था जरूरी है. नहीं है पटाखा की तीव्रता जांचने का उपकरणजिला प्रशासन की ओर से तय डेसिबल से ज्यादा आवाज वाले पटाखा नहीं बेचने के निर्देश दिया गया है, लेकिन जिला प्रशासन के पास पटाखा की तीव्रता की जांच करने का उपकरण नहीं है. प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार पटाखों की साइज देख कर उसकी तीव्रता मापी जाती है.शहर में इन जगहों पर लगा पटाखा बाजारजुगसलाई नगर पालिका- आरपी पटेल स्कूल मैदानमानगो अक्षेस- मानगो गांधी मैदान और एमजीएम मेडिकल कॉलेज के नजदीक मैदानजमशेदपुर अक्षेस- गोलमुरी सर्कस मैदान, बारीडीह दुर्गा पूजा मैदान, सिदगोड़ा गड्डा मैदान, बर्मामाइंस दुर्गा पूजा मैदान, संडे मार्केट बिरसानगर, सोनारी राम मंदिर मैदान, गणेश पूजा मैदान कदमा, जी टाउन मैदान बिष्टुपुर, आमबागान मैदान, साकची.
Advertisement
पटाखा दुकानों में आग बुझाने की व्यवस्था नहीं (फोटो : उमा 11, 12 )
फ्लैग- जिला प्रशासन की सख्ती के बावजूद नियमों की अनदेखीसंवाददाता, जमशेदपुर दीपावली को देखते हुए शहर में 12 स्थानों पर पटाखा बाजार लगाया गया है. इनमें से कई बाजारों में नियमों को ताक पर रखकर पटाखों की बिक्री की जा रही है. हालांकि, अस्थायी पटाखा दुकान लगाने के पूर्व प्रशासन ने जांच की थी. बिष्टुपुर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement