10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीपावली की लेकर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन

प्रतिनिधि,शेरघाटीस्थानीय विद्यालय डीएवी पब्लिक स्कूल, शेरघाटी मंे मंगलवार को सह-पाठ्यगामी क्रियाओं ओं के अंतर्गत रंगोली, ग्रीटिंग कार्ड मेकिंग आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. चारों हाउस में बांटे छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर सभी प्रतियोगिताओं में भाग लिया. सिनियर वर्ग रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दयानंद हाउस के अंजली शर्मा व समूह, द्वितीय स्थान श्रद्धानंद हाउस […]

प्रतिनिधि,शेरघाटीस्थानीय विद्यालय डीएवी पब्लिक स्कूल, शेरघाटी मंे मंगलवार को सह-पाठ्यगामी क्रियाओं ओं के अंतर्गत रंगोली, ग्रीटिंग कार्ड मेकिंग आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. चारों हाउस में बांटे छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर सभी प्रतियोगिताओं में भाग लिया. सिनियर वर्ग रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दयानंद हाउस के अंजली शर्मा व समूह, द्वितीय स्थान श्रद्धानंद हाउस के सुप्रभा सिन्हा एवं समूह व तृतीय स्थान हंसराज हाउस के श्रुति एवं समूह ने प्राप्त किया. जूनियर वर्ग रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान विवेकानंद हाउस के आयुशी रानी व समूह, द्वितीय स्थान श्रद्धानंद हाउस के अपूर्वा व समूह तथा तृतीय स्थान दयानंद हाउस के प्रिया कुमारी व समूह ने प्राप्त किया. सिनियर वर्ग ग्रीटिंग कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान श्रद्घानंद हाउस के अमित कुमार, द्वितीय स्थान श्रद्घानंद हाउस के अभिषेक कुमार तथा तृतीय स्थान श्रद्घानंद हाउस के शुभम कुमार ने प्राप्त किया. सांत्वना पुरस्कार विवेकानंद हाउस के शुभम कुमार एवं विवेकानंद हाउस के आलोक कुमार को दिया गया. जूनियर वर्ग ग्रीटिंग कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हंसराज हाउस के शफकत अमीन, द्वितीय स्थान हंसराज हाउस के सौरभ कुमार तथा तृतीय स्थान सजल स्वयं को प्राप्त हुआ. सांत्वना पुरस्कार श्रद्धानंद हाउस के रविकांत एवं हंसराज हाउस के नंदन कुमार को दिया गया. प्रतियोगिता का परिणाम घोषित करते हुए विद्यालय के प्राचार्य श्री एसके वर्मा ने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की. उन्होंने विद्यालय परिवार से जुड़े सभी अभिभावकों, छात्र-छात्राओं, शिक्षकेत्तर व गैर शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को दीपावली व छठ की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें