19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शारिम अली ने पंसस से सुन्नी वक्फ बोर्ड के प्रशासक तक का सफर तय किया

फोटो मानपुर 04 प्रतिनिधि मानपुर . मानपुर प्रखंड के अबगीला गांव के रहने वाला 34 वर्षीय युवक शैयद शारीम अली को राज्य सरकार ने बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड का प्रशासक के पद पर आसीन किया है. श्री अली का राजनैतिक शिक्षा घर से ही प्राप्त हुआ क्योंकि उनके पिताजी प्रोफेसर शौकत अली जगजीवन कॉलेज […]

फोटो मानपुर 04 प्रतिनिधि मानपुर . मानपुर प्रखंड के अबगीला गांव के रहने वाला 34 वर्षीय युवक शैयद शारीम अली को राज्य सरकार ने बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड का प्रशासक के पद पर आसीन किया है. श्री अली का राजनैतिक शिक्षा घर से ही प्राप्त हुआ क्योंकि उनके पिताजी प्रोफेसर शौकत अली जगजीवन कॉलेज में लंबे अरसे तक प्राचार्य के पद पर रह कर राजनीतिक भूमिका भी निभाया . इस मामले में अली ने बताया कि 2006 में वारागंधार पंचायत से पंचायत समिति सदस्य पद पर चुनाव लड़ कर जित हासिल किया . काफी संघर्ष के बाद उप प्रखंड प्रमुख बना व एक दलित महिला को प्रखंड प्रमुख पद पर आसीन कराया . 2008 में अपना ब्याापार क ो लेकर दुबई चला गया . वहां रह कर भी अपना राजनितिक कैरीयर चालू रखा . 2010 के विधान सभा के चुनाव में वह वजीरगंज विधान सभा से निर्दलीय चुनाव लड़ा व दस हजार मत प्राप्त किया . 2006 से 2008 तक प्रदेश युवा जदयू के उपाध्यक्ष पद पर रह कर सारण व दरभंगा प्रमंडल के प्रभारी रहा . इस दौरान लगभग सभी राजनितिक उतार चढाव को देखने का मौका मिलता रहा .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें