17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दबे कुचले लोगों के आवाज थे अदम गोंडवी

इप्टा ने मनायी गोंडवी की जयंतीमेदिनीनगर. इप्टा की पलामू इकाई ने फिरकापरस्त ताकतों को तार-तार करने वाले आवामी शायर अदम गोंडवी की जयंती मनायी. इस अवसर पर मंगलवार को कचहरी परिसर में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया. इसके अलावा उनकी कविताओं पर आधारित पोस्टर की प्रदर्शनी लगायी गयी. शेफाली पांडेय, अमृता भटा, पूजा सिंह, […]

इप्टा ने मनायी गोंडवी की जयंतीमेदिनीनगर. इप्टा की पलामू इकाई ने फिरकापरस्त ताकतों को तार-तार करने वाले आवामी शायर अदम गोंडवी की जयंती मनायी. इस अवसर पर मंगलवार को कचहरी परिसर में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया. इसके अलावा उनकी कविताओं पर आधारित पोस्टर की प्रदर्शनी लगायी गयी. शेफाली पांडेय, अमृता भटा, पूजा सिंह, अनंत, शांभवी, अनुज शर्मा ने पोस्टर बनाया था. लोगों ने इसकी सराहना की. कार्यक्रम के दौरान शायर अदम गोंडवी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला गया. शैलेंद्र कुमार ने कहा कि वे मौका परस्त राजनीतिक, धार्मिक पाखंड, दहशतगर्दी व सांप्रदायिकता झूठ को सत्य का जामा पहनाने वाले तानाशाह और फिरकापरस्त ताकतों को तार-तार करने वाले शायर थे. वे शृंगार व सौंदर्य के कवि नहीं बल्कि दबे-कुचले लोगों के आवाज थे. उन्होंने अपनी सृजनात्मक शक्ति को मेहनतकश मजदूर, किसान व हासिये पर खड़े व उसके बाहर उपेक्षित लोगों को समर्पित किया. उन्होंने धार्मिक पाखंड, मौकापरस्त राजनीति और झूठे आदर्शों पर कड़ा प्रहार करते हुए हिंदी साहित्य को एक नया आयाम दिया. आजाद भारत की फिजाओं में पले-बढ़े अदम गोंडवी का जन्म 22 अक्तूबर 1947 को उत्तर प्रदेश के गोंडा जिला के परसपुरा स्थित आटा ग्राम में हुआ था. वे हिंदी साहित्य के प्रथम ऐसे कवि हैं, जिन्होंने हल और कलम साथ-साथ चलाया. वक्ताओं ने कहा कि वे हमारे बीच नहीं होते हुए भी अपनी प्रतिरोधी चेतना के साथ मौजूद हैं. उनकी कृतियां आज भी मजदूर व किसानों की हक की लड़ाई को तेज कर रहे आंदोलनकारियों को ऊर्जा प्रदान करती है. इससे पहले इप्टा के कलाकार प्रेम प्रकाश, भूपेश, रवि, शशि पांडेय, संजीत, अजीत, राजीव रंजन, मनु, दिनेश आदि ने अदम गोंडवी की रचना काजू भुजा प्लेट ह्विस्की गिलास में, उतरा है राम राज विधायक आवास में प्रस्तुत किया. मौके पर पंकज श्रीवास्तव, शिवशंकर प्रसाद, उदय कुमार, हसनैन खां, धीरज कुमार, संतोष, वार्ड पार्षद अमित सिंह, उपेंद्र मिश्रा सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें