8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इबोला से निपटने में क्यूबा के योगदान की अमेरिका ने की तारीफ

वाशिंगटन : अमेरिका ने घातक इबोला वायरस से निपटने में आपातकालीन सेवाएं मुहैया कराने की खातिर संयुक्त राष्ट्र के मिशन के तहत अपने सैकडों स्वास्थ्य कर्मियों को अफ्रीका भेजने के लिए क्यूबा की तारीफ की है. विदेश मंत्रालय की उप प्रवक्ता मेरी हर्फ ने कल संवाददाताओं से कहा, ‘‘क्यूबा ने क्षेत्र में आपातकालीन सेवाएं मुहैया […]

वाशिंगटन : अमेरिका ने घातक इबोला वायरस से निपटने में आपातकालीन सेवाएं मुहैया कराने की खातिर संयुक्त राष्ट्र के मिशन के तहत अपने सैकडों स्वास्थ्य कर्मियों को अफ्रीका भेजने के लिए क्यूबा की तारीफ की है.

विदेश मंत्रालय की उप प्रवक्ता मेरी हर्फ ने कल संवाददाताओं से कहा, ‘‘क्यूबा ने क्षेत्र में आपातकालीन सेवाएं मुहैया कराने की खातिर संयुक्त राष्ट्र के मिशन के तहत अपने सैकडों स्वास्थ्य कर्मियों को भेजा है. यह इबोला वायरस से निपटने की दिशा में अंतरराष्ट्रीय सहयोग में एक बडा योगदान है.’’
हर्फ ने कहा, ‘‘हम इस योगदान की सराहना करते हैं, जैसा कि हमने अन्य देशों के सहयोग को सराहा। लेकिन बडी बात यह है कि एक छोटे से देश ने अन्य कई देशों के मुकाबले बहुत ज्यादा संसाधन उपलब्ध कराए हैं. निश्चित रुप से यह एक बेहतरीन सहयोग है.’’ उन्होंने कहा कि अमेरिका के अलावा क्यूबा भी उन देशों में से एक है जो जमीनी स्तर पर इबोला से लडने के लिए डॉक्टरों को भेज रहा है. पिछले हफ्ते विदेश मंत्री जॉन केरी ने भी क्यूबा के प्रयासों की तारीफ की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें