11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राम मंदिर पर केंद्र को देना होगा कुछ और वक्त : संघ

एजेंसियां, लखनऊराष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनने की सोमवार को उम्मीद जतायी, पर कहा कि इसके लिए केंद्र सरकार को कुछ वक्त देना होगा. संघ ने कहा कि भाजपा ने अपने चुनावी घोषणापत्र में राम मंदिर मुद्दे का जिक्र किया है, लेकिन कुछ समय इंतजार करना चाहिए. संघ की तीन दिवसीय […]

एजेंसियां, लखनऊराष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनने की सोमवार को उम्मीद जतायी, पर कहा कि इसके लिए केंद्र सरकार को कुछ वक्त देना होगा. संघ ने कहा कि भाजपा ने अपने चुनावी घोषणापत्र में राम मंदिर मुद्दे का जिक्र किया है, लेकिन कुछ समय इंतजार करना चाहिए. संघ की तीन दिवसीय बैठक के बाद सरकार्यवाह भैयाजी जोशी से जब संवाददाताओं ने सवाल किया कि क्या बैठक में राम मंदिर का मुद्दा उठा, तो जवाब में उन्होंने आशा व्यक्त की कि केंद्र सरकार ‘राम मंदिर’ के मुद्दे को गंभीरता से लेगी, क्योंकि हिंदू समाज चाहता है कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बने. जोशी ने कहा कि भाजपा ने अपने घोषणापत्र में इस मुद्दे का उल्लेख किया है. थोड़े समय हमें राह देखनी चाहिए. कहा कि राम मंदिर का मुद्दा हमेशा हम सबके विचार-विमर्श में रहा है. राम मंदिर तो है. ये बात मान लेनी चाहिए. उस मंदिर को विशाल बनाने की जरूरत है. वहां पूजा-पाठ होता है और हजारों की संख्या में लोग दर्शन करने जाते हैं. चुनावी गंठबंधन : भाजपा लेगी फैसलामहाराष्ट्र और हरियाणा के विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली जबरदस्त जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए जोशी ने कहा कि लोकसभा चुनावों से परिवर्तन की जो लहर चली है, वह अब भी चल रही है. क्या महाराष्ट्र में सरकार गठन में शिवसेना या राकांपा का सहयोग लिया जायेगा, जोशी ने कहा कि इस बारे में फैसला भाजपा को करना है. उत्तर प्रदेश में 2017 के विधानसभा चुनावों के लिए क्या रणनीति होगी, इस सवाल पर जोशी ने कहा कि इस बारे में भाजपा फैसला करेगी और भाजपा के लिए जमीन तैयार करना संघ की जिम्मेदारी नहीं है. यह कहे जाने पर कि लोकसभा चुनाव के दौरान संघ ने भाजपा की मदद की थी, उन्होंने कहा कि संघ ने भाजपा के लिए कोई कार्य नहीं किया था, बल्कि मतदाताओं में जागरूकता फैलाने का कार्य किया था, ताकि अधिक से अधिक लोग मतदान करने आगे आयें. लव जिहाद : सामाजिक समस्यालव जिहाद के बारे में उन्होंने कहा कि यह समस्या पिछले 15 साल से समाज में है, मगर महिला खिलाड़ी तारा शाहदेव प्रकरण सामने आने के बाद यह मुद्दा अधिक चर्चा में आया. यह सामाजिक समस्या है. इसे किसी संप्रदाय से नहीं जोड़ा जाना चाहिए. प्रशासन को इस मुद्दे को गंभीरता से लेना चाहिए. हरियाणा और उत्तर प्रदेश में ‘झूठी शान के लिए हत्या’ से जुड़े मामलों पर सवाल किये जाने पर जोशी ने कहा कि युवा वर्ग को इस बारे में चेतना जागृत करनी चाहिए. भारत से बाहर संघ कितने देशों में कार्य कर रहा है, इस सवाल पर जोशी ने कहा, ‘भारत के बाहर आरएसएस का काम किसी भी देश में नहीं है. संघ का काम केवल भारत की सीमाओं में चलता है. अन्य देशों में संघ के स्वयंसेवक हिंदू समाज को एकजुट करने का प्रयत्न जरूर कर रहे हैं और 45 देशों में ऐसे कार्य चल रहे हैं.कालाधान : वादों को पूरा करना चाहिएयह पूछने पर कि क्या भाजपा काले धन के मुद्दे पर ‘यू टर्न’ ले रही है, कहा कि काले धन के मुद्दे पर भाजपा कोई ‘यू टर्न’ नहीं ले रही है. ऐसा होना नहीं चाहिए. जो जटिलताएं हैं, उन्हें दूर कर चुनावी घोषणापत्र में जनता से किये गये वादों को पूरा करना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें