मुंबई: रुपये में लगातार दूसरे दिन तेजी रही और आज यह अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले आठ पैसे बढकर सप्ताह के उच्च स्तर 61.36 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ.बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशों में डॉलर में गिरावट के रख से रुपये की तेजी को मदद मिली. यद्यपि निर्यातकों द्वारा अमेरिकी डॉलर की निरंतर बिकवाली से रुपये के लाभ पर कुछ अंकुश लग गया.
अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 61.21 रुपये प्रति डॉलर पर मजबूत खुला और कारोबार के दौरान तत्काल 61.18 रुपये प्रति डॉलर की उंचाई को छू गया. बाद में उसे प्रतिरोध का सामना करना पडा और यह 61.37 रुपये प्रति डॉलर तक नीचे चला गया. अंत में यह आठ पैसे अथवा 0.13 प्रतिशत तेजी के साथ 61.36 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.