25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिस एंड मिस्टर आदिवासी का चयन 9 को

संवाददाता, जमशेदपुरकरनडीह स्थित जयपाल स्टेडियम में 9 नवंबर को आदिवासी यूथ क्लब की ओर से दिशोम सोहराय का आयोजन किया है. दिशोम सोहराय में शहर से सटे विभिन्न गांवों के ग्रामीण अपने मवेशियों को खुंटव(बूल फाइटिंग) के लिए लायेंगे. हर साल 14-15 मवेशियों को फाइटिंग के लाया जाता है. चारहाव वीर चमडे़ का छाल दिखाकर […]

संवाददाता, जमशेदपुरकरनडीह स्थित जयपाल स्टेडियम में 9 नवंबर को आदिवासी यूथ क्लब की ओर से दिशोम सोहराय का आयोजन किया है. दिशोम सोहराय में शहर से सटे विभिन्न गांवों के ग्रामीण अपने मवेशियों को खुंटव(बूल फाइटिंग) के लिए लायेंगे. हर साल 14-15 मवेशियों को फाइटिंग के लाया जाता है. चारहाव वीर चमडे़ का छाल दिखाकर उनका शक्ति परीक्षण करते हैं. बेहतर प्रदर्शन करने वाले मवेशी के मालिक को पुरस्कृत किया जाता है. इसको लेकर करनडीह आदिवासी यूथ क्लब में सोनाराम सोरेन की अध्यक्षता में एक बैठक की गयी. बैठक में तैयारी समेत अन्य बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया. मिस एंड मिस्टर आदिवासी का होगा चयन दिशोम सोहराय के दौरान जयपाल स्टेडियम में आदिवासी बालाएं रैंप पर कैटवाक करेंगी. प्रतिभागियों से आदिवासी-भाषा संस्कृति से संबंधित प्रश्न पूछे जायेंगे. सांस्कृतिक सचिव ईश्वर सोरेन ने बताया कि ट्राइबल युवाओं को मोटिवेट करना, उनकी प्रतिभा निखारना प्रतियोगिता का उद्देश्य है. कब, कहां होगा बूल फाइटिंग नागाडीह-26 अक्टूबरबाडे़गोड़ा-26 अक्टूबरडुमकागोड़ा-26 अक्टूबरगदड़ा- 26 अक्टूबरकरनडीह-9 नवंबरगदड़ा बालीडुंगरी-9 नवंबरखांडाडेरा-28 अक्टूबर रसुनचोपा-1 नवंबर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें