बड़कागांव. प्रखंड में दीपावली को लेकर चारों ओर तैयारी चल रही है. लोग अपने घरों व दुकानों की साफ-सफाई कर उसे सजाने में लगे हैं. बड़कागांव काली मंदिर में अध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद सिन्हा एवं समिति के अन्य पदाधिकारियों के नेतृत्व में भव्य पंडाल बनाया जा रहा है. चाइनिज लाइट की भरमार : प्रखंड के लोग आधुनिकता की ओर आने लगे हैं. मिट्टी के दीये की जगह पर चाइनिज लाइट लोगों को आकर्षित कर रही है. दुकानों में 30 रुपये से लेकर एक हजार रुपये तक के रंग-बिरंगे लाइट से घरों को सजाया जा रहा है. धनतेरस की तैयारी पूरी : प्रखंड में धनतेरस की पूरी तैयारी कर ली गयी है. 21 अक्तूबर को भगवान धनवंतरी की पूजा होगी. धनतेरस की परंपरा के अनुसार लोग विभिन्न तरह के सामग्री खरीदेंगे. बड़कागांव स्थित मां अलंकार ज्वेलर्स में सोने, चांदी, बरतन व चांदी के सिक्के समेत अन्य तरह की ज्वेलरी ग्राहकों के लिए तैयार रखी गयी है. दुकानदार रवि कुमार वर्मा ने बताया कि मेरे ज्वेलरी दुकान में हर वर्ग के उपभोक्ताओं का ख्याल कर कम और अधिक दाम के ज्वेलरी व बरतन उपलब्ध कराये गये हैं. इसके लिए प्रदीप बरतन दुकान, राजू साव बरतन दुकान, बिहारी साव बरतन दुकान आदि को सजाया गया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
दीपावली व धनतेरस की तैयारी में जुटे लोग
बड़कागांव. प्रखंड में दीपावली को लेकर चारों ओर तैयारी चल रही है. लोग अपने घरों व दुकानों की साफ-सफाई कर उसे सजाने में लगे हैं. बड़कागांव काली मंदिर में अध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद सिन्हा एवं समिति के अन्य पदाधिकारियों के नेतृत्व में भव्य पंडाल बनाया जा रहा है. चाइनिज लाइट की भरमार : प्रखंड के लोग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement